
वाड्रफनगर. CG crime: बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के धनवार आरटीओ चेक पोस्ट में सोमवार की देर रात यूपी से आए 1 दर्जन से अधिक हथियारबंद बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। उन्होंने जहां आरटीओ के कर्मचारियों से मारपीट (CG crime) की, वहीं वहां खड़े वाहनों में तोडफ़ोड़ भी की। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी वहां से भाग निकले। सूचना पर पहुंचे आरटीओ चेक पोस्ट प्रभारी की रिपोर्ट पर बसंतपुर पुलिस ने एक नामजद समेत दर्जनभर से अधिक लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी खोजबीन शुरु कर दी है।
गौरतलब है कि सोमवार की रात करीब 11-12 बजे के बीच वाड्रफनगर की ओर से पिकअप वाहन क्रमांक यूपी 64 बीटी-5888 धनवार आरटीओ चेक पोस्ट में पहुंची थी। उक्त वाहन का पीछा करते हुए कुछ बाइक सवार भी वहां पहुंचे और उससे पिकअप चालक साहिल खान से हाथापाई शुरु कर दी। (CG crime)
यह देख वहां तैनात आरटीओ चेक पोस्ट के कर्मचारियों ने बीच बचाव करते हुए दोनों को शांत कराया और सभी को वापस भेज दिया था। घटना के बाद पिकअप चालक साहिल खान ने अपने घर उत्तर प्रदेश में फोन कर बताया कि उसके साथ आरटीओ चेक पोस्ट पर मारपीट हुई है।
पिकअप चालक के फोन करने के बाद रात करीब 1 बजे दर्जनभर से अधिक हथियारबंद लोग आरटीओ चेक पोस्ट पर पहुंच गए और वहां तैनात कर्मचारियों से मारपीट शुरु कर दी। उन्होंने वहां रखी कुर्सियों को भी तोड़ दिया व आने जाने वाले वाहनों के शीशे भी फोड़ डालें।
आरटीओ चेक पोस्ट के कार्यालय में भी युवकों ने घुसने का प्रयास किया, लेकिन वे इसमें असफल रहे। काफी देर उत्पात मचाने के बाद सभी युवक उत्तर प्रदेश की ओर भाग निकले।
मामले की रिपोर्ट आरटीओ चेक पोस्ट अधिकारी ने बसंतपुर थाने में दर्ज कराई। इस पर बसंतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक कुमार चंदन ने धारा 147, 148, 149, 186, 294, 323, 353, 454, 427 व 34 के तहत आरोपी साहिल खान व अन्य आधा दर्जन से अधिक बदमाशों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना शुरु कर दी है।
धनवार चेक पोस्ट पर रात करीब 1 बजे हथियारबंद 15-20 लोगों ने ड्यूटी पर तैनात हमारे कर्मचारियों से मारपीट की। कुर्सियां तोड़ी तथा वहां खड़े अन्य ग्रामीणों से भी मारपीट की। चेक पोस्ट के भीतर घुसने में वे कामयाब नहीं हुए। इसकी रिपोर्ट हमने थाने में दर्ज कराई है।
एके द्विवेदी, आरटीओ चेकपोस्ट प्रभारी, धनवार
Updated on:
19 Jun 2024 07:52 am
Published on:
18 Jun 2024 02:52 pm
बड़ी खबरें
View Allबलरामपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
