7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

CG News: मटर तोड़ने पर बच्चों को बांधकर पीटा, Video बनाकर किया Viral

CG News: खेत से मटर तोड़ने के आरोप में बच्चों को तालिबानी सजा देने का मामला सामने आया है। हाथ-पैर बांधकर बेरहमी से पिटाई की गई।

less than 1 minute read
Google source verification
बच्चों को बांधकर पीटा (photo source- Patrika)

बच्चों को बांधकर पीटा (photo source- Patrika)

CG News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। गांव के छोटे बच्चों को खेत से मटर तोड़ने के आरोप में बेरहमी से पीटा गया और बांध दिया गया। इस सज़ा का एक वीडियो रिकॉर्ड किया गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह पूरी घटना राजपुर पुलिस स्टेशन एरिया के लडुवा गांव में हुई।

CG News: दोषियों की पहचान कर की जाएगी सख्त कार्रवाई

पीड़ित के पिता ने राजपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि बच्चों की कम उम्र के बावजूद उनके साथ बुरा बर्ताव किया गया, जिससे वे डरे हुए और मानसिक रूप से परेशान हैं। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है। स्टेशन इंचार्ज के मुताबिक, वीडियो की सच्चाई की जांच की जा रही है, और दोषियों की पहचान करके सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि बच्चों के खिलाफ हिंसा किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग

CG News: इस घटना से इलाके में गुस्सा फैल गया है। स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है और बच्चों की सुरक्षा की गुहार लगाई है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जांच पूरी होने के बाद अपराधियों पर कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।