28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चिटफंड कंपनी के 2 डायरेक्टर गिरफ्तार, भागने से पहले पहुंची पुलिस, लोगों के लाखों रुपए लेकर हो गए थे फरार

Chitfund company: चिटफंड कंपनियों में पैसा लगाने वाले हितग्राहियों ने थाने में दर्ज कराई थी रिपोर्ट, खोजबीन में जुटी थी पुलिस, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोनों को जांजगीर-चांपा जिले के अलग-अलग स्थानों से दबोचा

2 min read
Google source verification
Chitfund

Chitfund company direcor arrested

वाड्रफनगर. Chitfund company: चिटफंड कंपनी के माध्यम से बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर क्षेत्र के लोगों से लाखों रुपए की धोखाधड़ी की गई थी। इसकी रिपोर्ट लोगों ने चौकी में दर्ज कराई थी। रिपोर्ट पर पुलिस उनकी खोजबीन में जुटी हुई थी लेकिन 2 चिटफंड कंपनियों के डायरेक्टर लंबे समय से फरार चल रहे थे। इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दोनों कंपनियों के डायरेक्टर जांजगीर-चांपा जिले के अलग-अलग इलाके में हैं तथा वहां से भागने की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।


गौरतलब है कि चिटफंड कंपनी डायरेक्टर साइनिंग इंडिया रियल स्टेट एवं डेयरीज लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टरों द्वारा क्षेत्र के लोगों को झांसे में लेकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया था।

इस मामले में वाड्रफनगर पुलिस ने धारा 420, 34 एवं छग के निपेक्षकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2005 की धारा 10 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों की खोजबीन में जुटी थी।

इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी ग्राम जगदल्ला थाना चांपा निवासी नेता भाई राठौर तथा मनोज कुमार यादव निवासी ग्राम कमरीद थाना सारागांव दोनों जिला जांजगीर-चांपा से कहीं भागने की तैयारी में हैं। नेता भाई राठौर कुरदा की ओर तथा मनोज कुमार यादव कमरीद की ओर जा रहा है। इस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों को धर दबोचा।

यह भी पढ़ें: भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाकर घर लौटी महिला तो उजड़ चुका था सुहाग, हो गई ये हालत


दोनों चिटफंड कंपनियों के थे डायरेक्टर
पूछताछ में अपना नाम नेता भाई राठौर पिता लक्ष्मी प्रसाद निवासी शंकरनगर जगदल्ला एवं मनोज कुमार यादव पिता स्व. घासी राम यादव निवासी कमरीद का होना बताया। आरोपियों ने पूछताछ में उक्त कंपनी का डायरेक्टर होने के साथ ही अपना जुर्म स्वीकार किया।


कार्रवाई में ये रहे शामिल
पुलिस की टीम दोनों को जांजगीर-चांपा जिले से गिरफ्तार कर वाड्रफनगर चौकी लाई। शनिवार को दोनों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। कार्रवाई में वाड्रफनगर चौकी के एसआई विनोद पासवान, एएसआई राधेश्याम विश्वकर्मा, प्रधान आरक्षक तुलसी धीवर, आरक्षक रविंद्र चौधरी व संजय जायसवाल शामिल रहे।