
Collector meet Divyang Nishant
बलरामपुर. Divyang Nishant: शासकीय प्राइमरी स्कूल डुमरखी के निरीक्षण करने पहुंचे बलरामपुर-रामानुजगंज कलक्टर कुन्दन कुमार कक्षा चौथी में अध्ययनरत दिव्यांग छात्र निशांत पैकरा से मिले। निशांत दोनों हाथों से दिव्यांग हैं तथा वह अपने पैरों से ही लेखन कार्य सहित अपने अन्य कार्य करता है। वह सामान्य बच्चों के बीच बैठकर पढ़ाई भी करता है। यह देखकर कलक्टर (Balrampur Collector) ने निशांत से बड़ी आत्मीयता से मुलाकात कर हाथ मिलाया और उसके जज्बे को सलाम किया। उन्होंने निशांत से पूछा कि वह बड़े होकर क्या बनना चाहता है तो निशांत ने बताया कि वह कलेक्टर बनना चाहता है। इस पर कलक्टर ने कहा कि यदि आपको मेरे जैसा बनना है तो खुब मन लगाकर पढ़ाई करनी होगी तथा उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
दिव्यांग छात्र निशांत ने कलक्टर से व्हीलचेयर की मांग की जिस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को व्हीलचेयर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, कलेक्टर की पहल पर उप संचालक समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांग छात्र को तत्काल व्हीलचेयर प्रदान किया गया।
इसी प्रकार कलक्टर ने शासकीय प्राथमिक शाला दलधोवा के निरीक्षण के दौरान बच्चों से मुलाकात कर उनके पढ़ाई व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने बच्चों से शिक्षक कैसे पढ़ाते हैं, वे नियमित कक्षा लेते हैं या नहीं तथा मध्यान्ह भोजन में क्या-क्या मिलता है आदि की जानकारी ली।
इस दौरान उन्होंने शिक्षकों की उपस्थिति पंजी का अवलोकन कर पर वहां पदस्थ 2 शिक्षकों के लंबे समय से मेडिकल अवकाश पर रहने की जानकारी मिली। इस पर उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) को जांच करने के निर्देश दिए।
अब हर मंगलवार को होगा कलक्टर जनदर्शन
संयुक्त जिला कार्यालय भवन में प्रत्येक मंगलवार को कलक्टर जनदर्शन का आयोजन किया जाता था, लेकिन जिले में बढ़ते कोविड संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत कलेक्टर कुन्दन कुमार ने जनदर्शन को आगामी आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया था।
अब कोविड संक्रमण की दर में कमी होने पर कलक्टर ने पुन: शासन के मंशानुरूप आमजनों के समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से प्रत्येक मंगलवार को जनदर्शन आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।
Published on:
13 Feb 2022 04:19 pm
बड़ी खबरें
View Allबलरामपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
