10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पैरों से लिख रहा था दोनों हाथों से दिव्यांग निशांत, कलेक्टर ने पूछा- बड़े होकर क्या बनना चाहते हो तो कहा- कलेक्टर

Divyang Nishant: दिव्यांग निशांत को दोनों पैरों से लिखता देखकर कलक्टर (Collector) ने उसके जज्बे को किया सलाम, निशांत (Divyang Nishant) ने कलक्टर से व्हीलचेयर की मांग की तो तत्काल उन्होंने संबंधित विभाग को उपलब्ध कराने के दिए निर्देश, व्हीलचेयर (Wheel chair) पाकर चेहरे पर आई खुशी

2 min read
Google source verification
Balrampur Collector

Collector meet Divyang Nishant

बलरामपुर. Divyang Nishant: शासकीय प्राइमरी स्कूल डुमरखी के निरीक्षण करने पहुंचे बलरामपुर-रामानुजगंज कलक्टर कुन्दन कुमार कक्षा चौथी में अध्ययनरत दिव्यांग छात्र निशांत पैकरा से मिले। निशांत दोनों हाथों से दिव्यांग हैं तथा वह अपने पैरों से ही लेखन कार्य सहित अपने अन्य कार्य करता है। वह सामान्य बच्चों के बीच बैठकर पढ़ाई भी करता है। यह देखकर कलक्टर (Balrampur Collector) ने निशांत से बड़ी आत्मीयता से मुलाकात कर हाथ मिलाया और उसके जज्बे को सलाम किया। उन्होंने निशांत से पूछा कि वह बड़े होकर क्या बनना चाहता है तो निशांत ने बताया कि वह कलेक्टर बनना चाहता है। इस पर कलक्टर ने कहा कि यदि आपको मेरे जैसा बनना है तो खुब मन लगाकर पढ़ाई करनी होगी तथा उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।


दिव्यांग छात्र निशांत ने कलक्टर से व्हीलचेयर की मांग की जिस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को व्हीलचेयर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, कलेक्टर की पहल पर उप संचालक समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांग छात्र को तत्काल व्हीलचेयर प्रदान किया गया।

इसी प्रकार कलक्टर ने शासकीय प्राथमिक शाला दलधोवा के निरीक्षण के दौरान बच्चों से मुलाकात कर उनके पढ़ाई व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने बच्चों से शिक्षक कैसे पढ़ाते हैं, वे नियमित कक्षा लेते हैं या नहीं तथा मध्यान्ह भोजन में क्या-क्या मिलता है आदि की जानकारी ली।

IMAGE CREDIT: Divyang Nishant and collector in school

इस दौरान उन्होंने शिक्षकों की उपस्थिति पंजी का अवलोकन कर पर वहां पदस्थ 2 शिक्षकों के लंबे समय से मेडिकल अवकाश पर रहने की जानकारी मिली। इस पर उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) को जांच करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें: कलक्टर ने बोर्ड पर लिखे गणित के सवाल तो छात्रा ने फटाफट कर दिया हल, हुए इंप्रेस, प्राचार्य पर किया गुस्सा


अब हर मंगलवार को होगा कलक्टर जनदर्शन
संयुक्त जिला कार्यालय भवन में प्रत्येक मंगलवार को कलक्टर जनदर्शन का आयोजन किया जाता था, लेकिन जिले में बढ़ते कोविड संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत कलेक्टर कुन्दन कुमार ने जनदर्शन को आगामी आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया था।

अब कोविड संक्रमण की दर में कमी होने पर कलक्टर ने पुन: शासन के मंशानुरूप आमजनों के समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से प्रत्येक मंगलवार को जनदर्शन आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।