24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking : कलेक्टर-एसडीएम भी रह गए हैरान जब हाथ के धक्के से गिरने लगी दीवार- देखें Video

क्षेत्र के निरीक्षण में निकले बलरामपुर कलक्टर व एसडीएम ने गिरवाई प्री-मेट्रिक बालक छात्रावास की भ्रष्टाचार की दीवार

2 min read
Google source verification
Corruption of wall

Corruption of wall

अंबिकापुर/रामानुजगज. बलरामपुर कलेक्टर व एसडीएम शुक्रवार को ग्राम डिंडो स्थित धान खरीदी केंद्र सहित अन्य जगहों पर निरीक्षण के लिए निकले थे। इसी दौरान उन्होंने प्री-मेट्रिक बालक छात्रावास की निर्माणाधीन दीवार को उन्होंने अपने साथ रहे कर्मचारियों को धक्का देने कहा।

जब कर्मचारियों ने धक्का दिया तो दीवार गिर गई। इसके बाद कलक्टर ने कहा कि जितनी दूर तक दीवार गिरती है उसे गिराओ। इसके बाद कर्मचारी ने करीब 30 फीट तक की दीवार हाथ के धक्के से गिरा दी। वीडियो में हाथ से धक्का देकर गिराते देखा जा सकता है। आरईएस विभाग द्वारा 5 लाख की लागत से यह दीवार बनाई जा रही है।


बलरामपुर-रामानुजगंज कलेक्टर अवनीश कुमार शरण व एसडीएम विजय दयाराम क्षेत्र के दौरे पर निकले थे। उन्होंने ग्राम डिंडो स्थित धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद जब कलक्टर व एसडीएम निकले तो उन्होंने वहां के प्री-मेट्रिक बालक छात्रावास की निर्माणाधीन बाउंड्रीवाल को भी देखा।

पहली नजर में ही दीवार में गड़बड़ी नजर आने पर उन्होंने साथ रहे कर्मचारियों को दीवार को धक्का देने कहा। जब कर्मचारी ने धक्का दिया तो दीवार हिलने लगी। थोड़ा जोर से धक्का देने पर दीवार भरभराकर गिर गई। इसके बाद कर्मचारी ने करीब 30 फीट दीवार हाथ से धक्का देकर गिरा दी।

यह देख कलक्टर ने ठेकेदार व सब-इंजीनियर के खिलाफ नाराजगी जाहिर की। दीवार 5 लाख की लागत से आरईएस विभाग द्वारा बनवाई जा रही है। उन्होंने विभाग के एसडीओ व सब-इंजीनियर को तलब भी किया है।

बिना कॉलम बन रही थी दीवार
दीवार का निर्माण ठेकेदार छोटू दुबे द्वारा कराया जा रहा है। उसके द्वारा काफी घटिया स्तर की दीवार बनाई जा रही थी। ऐसे में बच्चे यदि दीवार के पास आते तो उनके साथ बड़ा हादसा हो सकता था। बताया जा रहा है कि दीवार निर्माण में काफी घटिया क्लालिटी की ईंट का प्रयोग किया जा रहा था। इसकी शिकायत भी ग्रामीणों द्वारा की गई थी।


ठेकेदार को कहा था अच्छी दीवार बनाने
इस संबंध में सब-इंजीनियर अनुपम पांडेय ने बताया कि शिकायत मिलने पर ठेकेदार को गुणवत्तापूर्ण दीवार बनाने कहा गया था। इसके बावजूद वह घटिया काम कर रहा था। उन्होंने बताया कि कई दिनों से वे निरीक्षण पर भी नहीं गए थे।


जारी की नोटिस, फिर से बनेगी दीवार
घटिया दीवार बनाने के मामले में एसडीओ व सब-इंजीनियर को नोटिस जारी की जा रही है। उक्त दीवार को तोड़कर नए सिरे से नई दीवार का निर्माण कराने के निर्देश दिए गए हैं।
अवनीश कुमार शरण, कलेक्टर, बलरामपुर-रामानुजगंज