24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पति से नाराज महिला दूधमुंही बेटी को लेकर निकल गई थी घर से, तीसरे दिन दोनों की तालाब में मिली लाश

Commits suicide: घरेलू विवाद के बाद महिला 1 वर्षीय बेटी को लेकर चली गई थी घर से, गांव का ही एक व्यक्ति शौच के लिए गया था तालाब की ओर, तालाब में बालिका की लाश देख दी सूचना

2 min read
Google source verification
Mother-daughter suicide

Resque team out women dead body from pond

राजपुर. Commits suicide: पति से नाराज होकर ग्राम पंचायत मदनेश्वरपुर निवासी एक महिला अपनी 1 वर्षीय बेटी के साथ 9 फरवरी की शाम घर से निकल गई थी। रातभर के बाद दूसरे दिन भी वह घर नहीं लौटी थी। इधर पति सहित अन्य परिजन उसकी तलाश में जुटे थे, इसी दौरान 11 फरवरी की सुबह एक व्यक्ति ने बालिका की लाश गांव के ही तालाब में देख सूचना दी। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और बालिका का शव बरामद किया। वहीं गोताखोरों की मदद से महिला का शव खोजकर निकाला गया। महिला द्वारा बेटी के साथ आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। इस मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।


बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के बरियों चौकी अंतर्गत ग्राम मदनेश्वरपुर निवासी सविता का 9 फरवरी की शाम लगभग ६ बजे बाजार से कुछ सामान नहीं लाने पर पति मुनेश से विवाद हो गया। इसके बाद सविता नाराज होकर अपनी 1 साल की बेटी बसंती को लेकर घर से निकल गई, जो अगले दिन भी शाम तक घर वापस नहीं आई।

परिजन उसकी तलाश में जुटे थे। इसी दौरान 11 फरवरी की सुबह लगभग ६ बजे गांव का ही मदन कोरवा शौच करने तालाब की ओर गया था। उसने तालाब में बच्ची का शव देखकर इसकी जानकारी मुनेश को दी तो वह मौके पर पहुंचा। तालाब में बेटी की लाश तैरती दिखी लेकिन उसकी पत्नी का कुछ पता नहीं चल रहा था।

इस पर उसे आशंका हुई कि पत्नी की भी तालाब में डूबकर मौत हो गई है। फिर उसने बरियों चौकी में मामले की सूचना दी। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और बालिका के शव को बाहर निकाला गया।

यह भी पढ़ें: युवती ने की थी आत्महत्या, सहेलियों ने बताई ऐसी बात कि पुलिस ने प्रेमी को कर लिया गिरफ्तार


गोताखोरों ने निकाला महिला का शव
महिला की तलाश करने के लिए बलरामपुर से गोताखोरों की टीम को बुलाया गया। गोताखोरों की टीम ने काफी मशक्कत के बाद तालाब से महिला का भी शव ढूंढ निकाला। इस मामले में बरियों पुलिस मर्ग कायम किया है। महिला ने आत्महत्या की है या कोई और बात है, इसकी जांच जारी है।

बड़ी खबरें

View All

बलरामपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग