20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पनडुब्बी चिडिय़ां मारने बांध में उतरे आरक्षक के साथ हो गई बड़ी अनहोनी, 4 दिन बाद 22 फीट नीचे मिली लाश

Constable drowned: ड्यूटी से छुट्टी लेकर आया था घर, 4 दिन पूर्व दोस्तों के साथ पनडुब्बी चिडिय़ा (Pandubbi bird) का शिकार करने बांध में उतरा, पानी के बहाव के कारण वह तैर नहीं पाया और डूब गया था, 3 दिनों तक गोताखोरों को शव खोजने में नहीं मिल पाई थी सफलता

2 min read
Google source verification
Constable drowned

Constable Pradeep Bada

राजपुर. Constable drowned: बलरामपुर जिले के पस्ता थाना अंतर्गत उलिया बांध में पनडुब्बी चिडिय़ा (Pandubbi Bird) मारने गए आरक्षक की पानी में डूबने से मौत हो गई थी। आरक्षक की लाश की खोजबीन गोताखोरों की टीम द्वारा 3 दिन तक की गई लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। चौथे दिन गोताखोरों (Resque team) की टीम को इसमें सफलता मिली। आरक्षक की लाश (Constable dead body) बांध के 22 फीट गहरे पानी से निकाली गई। शव देख आरक्षक के परिजनों के रोने का ठिकाना न रहा। पीएम पश्चात पुलिस ने आरक्षक का शव (Constable Dead Body) मंगलवार की सुबह उसके परिजनों को सौंप दिया। घटना से परिजनों समेत गांव में शोक की लहर है।


बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के पस्ता थाना प्रभारी संपत पोटाई ने बताया कि ग्राम पंचायत जिगड़ी के देवरीडांड़ निवासी 36 वर्षीय प्रदीप बड़ा पिता धर्मसाय बड़ा आरक्षक के पद पर बलंगी थाना में पदस्थ था। 13 जनवरी को छुट्टी लेकर अपने घर देवरीडांड़ आया हुआ था। उसी दिन अपने दोस्त मिथुन उरांव, पतरस उरांव व सिमोन उरांव के साथ जिगड़ी के उलिया बांध (Uliya dam) में पनडुब्बी चिडिय़ा मारने के लिए गया था।

बांध के भीतर आरक्षक प्रदीप बड़ा और पतरस उरांव दोनों पानी के बीच में चले गए। पानी का बहाव अधिक होने के कारण आरक्षक प्रदीप बड़ा (Constable Pradeep Bada) पानी में डूब गया। काफी खोजबीन करने के बाद कहीं पता नहीं चलने पर ग्रामीणों ने पस्ता थाना पहुंच थाना प्रभारी संपत पोटाई को जानकारी दी। मौके पर बलरामपुर, तातापानी व अंबिकापुर के करीब 20 गोताखोरों द्वारा मौके पर पहुंचकर उसकी तलाश शुरु की।

यह भी पढ़ें: सड़क हादसे में भाजपा के युवा नेता व चाचा की मौत, हाईकोर्ट जाते टैंकर से जा भिड़ी कार


4 दिन तक खोजते रहे आरक्षक की लाश
गोताखोरों की टीम द्वारा 4 दिनों से पानी में आरक्षक की तलाश की जा रही थी। सोमवार को करीब 3 बजे बांध में 22 फीट नीचे पानी के भीतर आरक्षक की लाश की मिली। पुलिस ने आरक्षक की लाश को पानी से बाहर निकलवाकर पंचनामा पश्चात पोस्टमार्टम के लिए बलरामपुर भेजा।

देर शाम हो जाने के कारण पोस्टमार्टम नही हो पाया था। मौके पर थाना प्रभारी संपत पोटाई, सहायक उप निरीक्षक रमेश एक्का सहित पुलिसकर्मी उपस्थित थे। मंगलवार की सुबह पीएम पश्चात आरक्षक का शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया।


बड़ी खबरें

View All

बलरामपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग