
Girl child whose murder and people blockade road
कुसमी. Girl child murder: दशहरे की शाम करौंधा थाना क्षेत्र के ग्राम कमलापुर में 3 वर्षीय बालिका लापता हो गई थी। कुछ घंटे बाद रात में बच्ची का शव घर के पीछे अहाता के बाहर सोख्ता गड्ढे में मिलने से सनसनी फैल गई। बच्ची का हत्या कर शव को वहां फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। इस मामले में पुलिस मृतका के चाचा-चाची को हिरासत में लेकर पूछताछ कर ही है। उनपर जादू-टोना के शक में हत्या करने की आशंका जताई जा रही है।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के करौंधा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कमलापुर निवासी रोहित गुप्ता अपने पिता अशोक गुप्ता, भाई रवि गुप्ता सहित अन्य के साथ संयुक्त परिवार में रहता है। मंगलवार को दशहरा के अवसर पर गांव में लगे मेले में रोहित गुप्ता की 3 वर्षीय बच्ची परी अपने दादा अशोक गुप्ता के साथ घूमने गई थी।
यहां से लौट कर उसके दादा बच्ची को घर में छोड़ कर फिर किसी काम से बाजार की तरफ चले गए थे। इस दौरान बच्ची घर में खेल रही थी। कुछ देर बाद जब अशोक गुप्ता बाजार की तरफ से आए तो बच्ची के संबंध में पूछने लगे लेकिन वह कहीं नजर नहीं आई। तब परिजन सहित आसपास के लोग बच्ची को ढूंढने लगे।
साउंड सिस्टम से अलाउंसमेंट भी कराया गया, लेकिन बच्ची का कुछ पता नही चल रहा था। फिर करौंधा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और तलाशी के दौरान रात में बच्ची का शव घर के पीछे अहाता के बाहर बने सोख्ता गड्ढे में मिला।
बच्ची की हत्या की आशंका पर परिजनों व गांव के लोगों ने दोषियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर मुख्य मार्ग में चक्काजाम कर दिया। कुसमी एसडीओपी इमानुएल लकड़ा, कुसमी थाना प्रभारी जितेंद्र जायसवाल, करौंधा थाना प्रभारी देवेंद्र ठाकुर ने दल-बल के साथ मौके पर पहुंच उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया, तब आवागमन बहाल हुआ।
चाचा-चाची से पूछताछ कर रही पुलिस
रात में ही शक के आधार पर मृतका के चाचा व चाची को पुलिस पकड़ कर पूछताछ के लिए थाना ले गई थी। बुधवार की सुबह भी फॉरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल की जांच की गई। इसमें पाया गया कि बच्ची 3 फीट दीवार कूदकर बाहर नहीं जा सकती है। इस कारण उसकी हत्या की आशंका जताई गई है।
करौंधा पुलिस बच्ची के शव के पीएम के बाद मामले की जांच में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि मृतका के चाचा-चाचाी की 4 माह की बच्ची की तबियत अक्सर खराब रहती थी।
चाची अपनी जेठानी पर जादू-टोना का शक करती थी। इसे लेकर दोनों के बीच मंगलवार की दोपहर विवाद हुआ था। इसी रंजिशवश बालिका की हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है।
Published on:
25 Oct 2023 09:29 pm
बड़ी खबरें
View Allबलरामपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
