हत्या के आरोप में जेल से छूटे युवक ने लकड़ी से प्रहार कर की दूसरी पत्नी की हत्या, फिर बाड़ी में गाड़ दी लाश
बलरामपुरPublished: Sep 02, 2023 09:15:12 pm
Crime News: भतीजे ने जब सप्ताहभर से चाची को नहीं देखा तो हुआ शक, चाचा के घर पर ताला तथा बाड़ी में नई खोदी गई मिट्टी देख पुलिस को दी सूचना, तहसीलदार की उपस्थिति में निकलवाया गया शव


Kusmi thana
कुसमी. Crime News: हत्या के मामले से 7 साल पहले जेल से छूटे एक व्यक्ति ने 6 दिन पूर्व अपनी पत्नी की भी हत्या कर दी। इसके बाद उसने उसका शव अपने घर के समीप बाड़ी में गड्ढा खोदकर गाड़ दिया था। आरोपी के भतीजे ने चाची को न देख इसकी सूचना शंकरगढ़ थाने में दी। वहीं चाचा के घर के दरवाजे पर ताला लगा तथा सामने खून के छींटे देख उसे हत्या का अंदेशा हुआ। जब बाड़ी की ओर गया तो ताजी खोदी गई मिट्टी देख उसका शक और गहरा हो गया। फिर पुलिस द्वारा तहसीलदार की उपस्थिति में उक्त जगह की खुदाई की गई तो महिला का शव दिखा। पुलिस ने शव बाहर निकलवाकर आरोपी को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया।