
Drunken teacher dance video viral with dog
रामानुजगंज. Teacher dance video viral: बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड के ग्राम ओरंगा में पदस्थ शिक्षक अजय साहू का नशे में धुत होकर डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो 26 जनवरी का बताया जा रहा है। ध्वजारोहण कार्यक्रम में शिक्षक और बच्चे स्कूल पहुंचे थे। इस दौरान स्कूल के कैंपस में ही बॉर्डर फिल्म का गाना ‘संदेशे आते हैं, हमें तड़पाते हैं...’ चल रहा था। गाना सुनकर नशे में मदमस्त शिक्षक अलग ही अंदाज में डांस करने लगे। इस दौरान मोबाइल पर किसी ने उनका वीडियो बना लिया। शिक्षक का डांस करते ये वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया है।
ग्राम ओरंगा के लोगों ने बताया कि हमारे गांव के मिडिल स्कूल में पदस्थ शिक्षक अजय साहू गणतंत्र दिवस के मौके पर शराब पीकर स्कूल में पहुंचे थे। नशे में धुत होने के कारण वे अपने उपर कंट्रोल नहीं कर पाए और स्कूल कैंपस में ही डांस करने लगे। स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह में आए बच्चे एवं अभिभावक यह देखकर हैरान थे।
शिक्षक का ये डांस वहां मौजूद बच्चों व ग्रामीण महिला-पुरुषों ने भी देखा। अब शिक्षक का डांस (Drunken teacher dance) करते ये वीडियो इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। शिक्षक के इस कृत्य पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं।
कुत्ते के साथ भी दिया पोज
शिक्षक के डांस करने के दौरान स्कूल कैंपस में एक श्वान भी आ पहुंचा। शिक्षक को डांस करते देख वह उनके पास चला गया, इस दौरान शिक्षक ने झुककर उसका अभिवादन किया। कुत्ते के साथ दिया गया यह पोज भी चर्चा में है।
जांच के बाद करेंगे उचित कार्रवाई
इस संबंध में विकास खंड शिक्षा अधिकारी सदानंद कुशवाहा ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। संबंधित शिक्षक के विरुद्ध जांच कराकर उचित कार्यवाही की जाएगी।
Published on:
28 Jan 2023 08:30 pm
बड़ी खबरें
View Allबलरामपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
