
Son arrested in father murder case
कुसमी. Father murder: बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के सामरी पुलिस ने पिता की हथौड़े से नृशंस हत्या करने वाले कलयुगी पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दरअसल पिता ने बेटे को पीने के लिए शराब लाकर नहीं दी और कहा कि काम करने जाओ। इससे नाराज बेटे ने पत्थर तोडऩे वाले बड़े हथौड़े से सिर पर प्रहार कर पिता को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया था। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार किया।
सामरी थाना क्षेत्र के टाटीझरिया निवासी रोनहा नगेसिया उम्र 59 वर्ष की उसके बेटे फूलसाय उम्र 42 वर्ष ने सोमवार को हथौड़े से सिर पर प्रहार कर नृशंस हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। सूचना पर सामरी पुलिस मौके पर पहुंची व घटनास्थल पर जांच के बाद शव को पीएम हेतु अस्पताल भेजा।
इसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी फूलसाय को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह कुछ दिनों से काम पर नहीं जा रहा था। पिता काम पर जाने के लिए बार-बार बोलता था, जो उसे अच्छा नही लगता था। सोमवार की सुबह उसने पिता को शराब लाने के लिए भेजा था।
लेकिन शराब नहीं मिलने पर पिता खाली हाथ वापस आ गया एवं काम पर पुन: जाने के लिए बोलने लगा। इससे नाराज होकर उसने हथौड़े से वार कर पिता की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात में प्रयुक्त हथौड़ा भी बरामद किया है।
कार्रवाई में ये रहे शामिल
कार्रवाई में निरीक्षक बृजलाल भारद्वाज, एएसआई आनन्द मसीह तिर्की, फिलिरियस टोप्पो, प्रधान आरक्षक दशरथ कुजूर, आरक्षक शैलेष कुमार, अजय टेकाम व बुद्धिमान सिंह शामिल रहे।
Published on:
14 Aug 2023 08:45 pm
बड़ी खबरें
View Allबलरामपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
