
Girl dead body found in forest
कुसमी. Girl murder: मामा के घर से निकली 20 वर्षीय युवती की 3 दिन बाद लहूलुहान शव मिलने से ग्राम पंचायत अमरपुर के आमादारा पाठ में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। युवती की हत्या बेरहमी से पत्थरों से सिर व गर्दन कुचलकर की गई है। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस द्वारा शव का पीएम कराने के बाद परिजनों का बयान दर्ज किया गया। इस मामले में पुलिस 3 संदेहियों को पकडक़र पूछताछ कर रही है। मामला प्रेम-प्रसंग से जोडक़र देखा जा रहा है।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत भुलसीकला के तेतरटोली निवासी 20 वर्षीया सरस्वती कुमारी पिता रामेश्वर गोंड़ अपनी मां के साथ अंबिकापुर में रहती थी।
वह भुलसीकला आना-जाना करती थी। वह कुछ दिन पूर्व भुलसीकला के तेतर टोली गांव में अपने मामा संजय के यहां आई थी। 2 जून को वह घर से तैयार होकर मोबाइल लेकर निकली थी।
इसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चल रहा था। उसके घर नही लौटते से परेशान मामा संजय गोंड़ सहित अन्य लोग आसपास के गांव में उसकी तलाश में जुटे हुए थे। मोबाइल में फोन नही लग रहा था।
गांव वालों ने जंगल में देखी लाश
इस बीच सोमवार की सुबह उसका रक्तरंजित शव ग्राम पंचायत अमरपुर के आमादारा पाठ के जंगल के पगडंडी नुमा रास्ते में पड़ा मिला। इसकी सूचना मिलने पर कुसमी थाना प्रभारी सुनील केरकेट्टा, एसआई कोमल तिग्गा सहित अन्य पुलिसकर्मी डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने घटनास्थल की जांच कर परिजनों का बयान दर्ज किया। प्रथम दृष्टया जांच मेें युवती की हत्या पत्थरों से गर्दन में ताबड़तोड़ वार कर किए जाने की बात बताई जा रही है।
3 युवक हिरासत में
पुलिस इस मामले को प्रेम प्रसंग से जोडक़र देख रही है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। पुलिस ने मामले में आमादारा के 2 तथा भुलसीकला के एक युवक को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस द्वारा जल्द मामले का खुलासा करने का दावा किया जा रहा है।
Published on:
05 Jun 2023 08:32 pm
बड़ी खबरें
View Allबलरामपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
