CG Video: बलरामपुर जिले में लहसुनपाट में शुक्रवार को जमकर ओले गिरे। ओलावृष्टि के बाद लहसुनपाट का इलाका कश्मीर की तरह नजर आने लगा। बलरामपुर के अन्य इलाकों में भी ओले गिरे हैं और कुछ स्थानों पर बारिश भी हुई है। गुरुवार शाम गाज गिरने से एक व्यक्ति की मौत भी हो गई एवं एक अन्य घायल है।