
Man climbed on hightension electric tower
रघुनाथनगर. Man climbed on electric tower: बलरामपुर-रामानुजगंज जिले केबलंगी चौकी अंतर्गत ग्राम बगईनार में मुआवजा नहीं मिलने से परेशान युवक शुक्रवार को बिजली के हाईटेंशन टावर पर चढ़ गया। इससे हडक़ंप मच गया। सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। काफी समझाइश के बाद युवक टावर से नीचे उतरा तब जाकर पुलिस अधिकारियों ने राहत की सांस ली।
गौरतलब है कि बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के बलंगी चौकी अंतर्गत ग्राम बगईनार में शुक्रवार को पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के टावर में मेंटेनेंस का कार्य चल रहा था। इसी बीच गांव का ही सत्येंद्र सिंह अचानक टावर पर चढ़ गया, इससे हडक़ंप मच गया।
सूचना पर एसडीओपी अभिषेक झा व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। टावर पर चढ़े युवक ने कहा कि पूर्व में उसकी जमीन पर लगे टावर का अब तक मुआवजा नहीं मिला है।
वह उत्तर प्रदेश के विंध्यनगर स्थित कंपनी के ऑफिस में अपना मुआवजा लेने गया था, लेकिन वहां कहा गया कि आप नागपुर महाराष्ट्र में जाइए, वहीं मुआवजा मिलेगा। युवक ने कहा कि वह गरीब व्यक्ति है, वह उतनी दूर कहां से जा पाएगा। इसी से परेशान होकर उसने टावर पर चढऩे की बात कही।
घरवाले टावर से उतरने की करते रहे मिन्नतें
जब युवक ने टावर पर चढऩा शुरु किया तो उसके घरवाले नीचे ही थे। वे उसे टावर पर चढऩे से मना करते रहे, लेकिन युवक नहीं माना और धीरे-धीरे वह टावर के ऊपरी हिस्से तक जा पहुंचा।
एसडीओपी ने दिया आश्वासन तब उतरा
इस पर वाड्रफनगर एसडीओपी अभिषेक झा ने उसे आश्वस्त किया कि शनिवार को जमीन की जांच करने के बाद मुआवजा राशि देने की प्रक्रिया की जाएगी। इसके बाद वह टावर से नीचे उतरा।
Published on:
08 Jul 2023 02:10 pm
बड़ी खबरें
View Allबलरामपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
