10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अचानक वन भूमि पर ग्रामीणों ने देखी ये चीज तो ठनक गया माथा, शिकायत करते ही कलक्टर ने लिया एक्शन

ग्रामीणों की शिकायत पर कलक्टर ने प्रशासनिक अमले को तत्काल कार्रवाई के दिए निर्देश, संयुक्त टीम ने की कार्रवाई

2 min read
Google source verification
Villagers

Villager reached to complaint

बलरामपुर. ग्राम भनौरा-अधौरा के बड़ी संख्या में ग्रामीण वन भूमि पर अवैध कब्जा व उसमें बिना किसी अनुमति के विद्युत खंभे लगाए जाने की शिकायत लेकर बुधवार को कलक्टर हीरालाल नायक के पास पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में वन भूमि पर पहले तो व्यापक पैमाने पर कब्जा किया गया, फिर बिना अनुमति के ही वहां 40 खंभे भी गाड़ दिए गए।

शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कलक्टर ने तहसीलदार, फॉरेस्ट व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को तत्काल मौके पर कार्रवाई हेतु भेजा। संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण को हटाया व खंभों को जब्त कर लिया गया।


ग्राम भनौरा-अधौरा के लगभग 150 ग्रामीण बुधवार को कलक्टर हीरालाल नायक से मिलने पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि गांव की वन भूमि पर सेटवा, मेठव, जेठवा, सधुवा, हुलसू, कुशा, धोविया, हरसू, परशु, तरसू द्वारा पेड़ों की अवैध कटाई कर खेती कर रहे हैं। इसकी शिकायत कई बार की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

ग्रामीणों ने आरोप लगया कि वर्तमान में भाजपा के कुछ पदाधिकारियों द्वारा चुनाव में लाभ लेने के लिए उक्त भूमि पर 40 विद्युत पोल भी बिना अनुमति के लगवाए जा रहे हैं। इसमें विद्युत विभाग की भी मिलीभगत है, इस मामले को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। ग्रामीणों ने कलक्टर से त्वरित कार्रवाई की गुहार लगाई।


कलक्टर के निर्देश पर जब्त किए गए खंभे
शिकायत को कलक्टर ने गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार को बुलाकर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं इस मामले में विद्युत विभाग के सहायक अभियंता सुखलाल बघेल गोल-मोल जवाब देते हुए बचते नजर आए और ठेकेदार पर सारा ठीकरा फोड़ दिया। कलक्टर ने मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए प्रशासन, वन विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम को तत्काल मौके पर कार्रवाई हेतु भेजा।

संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर वहां कब्जा कर बनाए गए तीन-चार मकान को हटा दिया, साथ ही बिना अनुमति के ही लगाए जा रहे खंभों को जब्त कर लिया। प्रशासनिक टीम द्वारा कब्जा की गई भूमि को खाली कराने की तैयारी की जा रही है।