25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Illegal paddy seized: उत्तरप्रदेश से 3 पिकअप में भरकर लाया जा रहा था अवैध धान, प्रशासनिक टीम ने पकड़ा

Illegal paddy seized: वाड्रफनगर विकासखंड के ग्राम बलंगी स्थित तोरफा चौक पर सुबह ४ बजे 174 बोरी अवैध धान किया गया जब्त, दस्तावेज नहीं दिखा पाए पिकअप ड्राइवर

3 min read
Google source verification
Illegal paddy seized

Illegal paddy seized

बलरामपुर. जिले में 14 नवंबर से समर्थन मूल्य में धान खरीदी को लेकर प्रशासन ने चाक चौबंद व्यवस्था की है। कलेक्टर रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन में प्रशासनिक टीम द्वारा सतर्कता के साथ अवैध धान के भंडारण और परिवहन पर पैनी नजर रखी गई है। साथ ही कार्रवाई भी की जा रही है। इसी कड़ी में राजस्व, खाद्य एवं सहकारिता की टीम द्वारा अवैध परिवहन, भंडारण पर जब्ती भी की जा रही है। इसी कड़ी में प्रशासनिक टीम ने ग्राम बलंगी के तोरफा चौक में सुबह 4 बजे जांच के दौरान 3 पिकअप वाहन को अवैध धान (Illegal paddy seized) परिवहन करते हुए पकड़ा।

बलरामपुर-रामानुजगंज कलेक्टर रिमिजियुस एक्का के निर्देशानुसार राजस्व एवं खाद्य विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अवैध धान बेचने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इसी बीच विकासखण्ड वाड्रफनगर के ग्राम बलंगी के तोरफा चौक में सुबह 4 बजे जांच के दौरान 3 पिकअप वाहन को अवैध धान परिवहन करते हुए पकड़ा गया।

रघुनाथनगर तहसीलदार ईश्वर चंद यादव ने बताया कि उत्तरप्रदेश से 3 पिकअप वाहन यूपी 64 बीटी 1285 में 55 बोरी धान, यूपी 64 सिटी 2619 में 54 बोरी तथा सोल्ड पिकअप से 65 बोरी कुल 174 बोरी अवैध धान का परिवहन किया जा रहा था। संयुक्त टीम द्वारा पिकअप चालकों से पूछताछ की गई। संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर धान सहित वाहन को जब्त कर संबंधित थाने को सुपुर्द कर दिया गया।

Illegal paddy seized: कलेक्टर ने दे रखे हैं सख्त निर्देश

कलेक्टर रिमिजियुस एक्का ने शासन की मंशानुसार समर्थन मूल्य में धान खरीदी को लेकर सभी निगरानी दलों, नोडल तथा राजस्व अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि धान के अवैध परिवहन एवं संग्रहण पर लगातार कार्यवाही हो।

उन्होंने जिले में अवैध धान (Illegal paddy seized) की आवक को रोकने के लिए टीम गठित कर कोचियों एवं बिचौलियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।

यह भी पढ़ें:Scorpio accident: स्कूटी सवार पति-पत्नी ने भी तोड़ा दम, 3 पहुंची मृतकों की संख्या, भीड़ ने वाहन में लगा दी थी आग

2 लाख 85 हजार 505 मीट्रिक टन खरीदी का रखा गया है लक्ष्य

जिले में धान खरीदी के इस विपणन वर्ष में कुल 50 हजार 660 किसानों से धान खरीदी की जाएगी जो पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 4000 अधिक है। गत विपणन वर्ष में रिकॉर्ड 258589 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई थी, जबकि इस वर्ष 285505 मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा गया है।

लक्ष्य की प्राप्ति हेतु प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली है। धान खरीदी का कार्य 31 जनवरी 2025 तक चलेगा जिससे सभी किसानों को धान बेचने के लिए पर्याप्त समय मिल सकेगा।

इसके अतिरिक्त धान खरीदी केंद्रों पर अनावश्यक भीड़ को नियंत्रित करने और प्रक्रिया को व्यवस्थित बनाए रखने के लिए धान का उठाव भी साथ-साथ किया जाएगा। इसके लिए परिवहन और गोदामों की तैयारी भी की जा चुकी है जिससे किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित हो सके।

यह भी पढ़ें: Father donate kidney: 63 की उम्र में पिता ने अपनी किडनी देकर बचाई 39 वर्षीय बेटे की जान, दोनों हैं स्वस्थ

जिले में बनाए गए हैं 49 उपार्जन केंद्र

जिले में 49 धान उपार्जन केंद्र (Illegal paddy seized) बनाए गए हैं जहां किसानों के लिए आवश्यक व्यवस्था पूरी की जा चुकी है। इन केन्द्रों पर इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीनों का उपयोग किया जा रहा हैए जिससे तौल की प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके और किसानों को अपने धान की सटीक तौल प्राप्त हो।

जिले में धान खरीदी अभियान के दौरान प्रशासनिक टीम द्वारा अवैध धान के भंडारण और परिवहन पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। राजस्व, खाद्य और सहकारिता विभाग की टीमें सक्रिय रूप से अवैध धान परिवहन और भंडारण पर कार्रवाई में जुटी हैं।

अवैध धान की आवक को रोकने के लिए निगरानी दलों और नोडल अधिकारियों की टीम गठित की गई है। सीमावर्ती क्षेत्रों में चेक पोस्ट भी बनाए गए हैं जिनका लगातार निरीक्षण किया जा रहा है।