
Girl death
चांदो. चांदो थानांतर्गत ग्राम पंचायत नवाडीहकला बलरामपुर-चांदो मेन रोड पर मंगलवार की सुबह तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की टक्कर से ऑटो (Road accident) सड़क पर पलट गई। हादसे में ऑटो सवार 5 वर्षीय बालिका की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उसके दादा-दादी और एक अन्य को चोटें आई हैं।
वहीं हादसे के बाद चालक मौके से स्कॉर्पियो लेकर फरार हो गया। स्कार्पियो नरेंद्र लकडा पिता दिलसाय लकडा निवासी चांदो ग्राम पंचायत करचा के नाम पर रजिस्टर्ड है। बताया जा रहा है कि वह चांदो से बारात छोड़ कर काफी तेज रफ्तार (Road safety rules) से घर की ओर जा रहा था, तभी हादसा हो गया।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के गणेश मोड़ चौकी अंतर्गत ग्राम अमडंडा निवासी विश्वनाथ अगरिया पिता ठाकुर दयाल अगरिया उम्र 55 वर्ष अपनी पत्नी व 5 वर्षीय पोती दिव्या भारती पिता राम अगरिया के साथ ऑटो क्रमांक सीजी 15 डीसी-3557 में सवार होकर मंगलवार की सुबह करीब 8.30 बजे चांदो की ओर आ रहे थे।
ऑटो ग्राम पंचायत नावाडीह पहुंची ही थी कि सामने से तेज रफ्तार में आ रही स्कॉर्पियो क्रमांक सीजी 13 यू-5026 ने ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो सड़क पर पलट गई। हादसे में मासूम दिव्या भारती का सिर ऑटो में दब गया।
इससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसके दादा-दादी व आटो चालक उत्तम पाल पिता पृथ्वीपाल उम्र 21 वर्ष निवासी देवगईं थाना रामानुजगंज को मामूली चोटें आई हैं। सभी घायलों का इलाज चांदो अस्पताल में चल रहा है।
मौके पर पहुंची पुलिस
सूचना मिलते ही चांदो थाना प्रभारी तत्काल मौके पर पहुंचे व पंचनामा पश्चात फरार स्कार्पियो चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चालक बहुत ही तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक (Importance of road safety) स्कॉर्पियो चला रहा था।
ऑटो को टक्कर मारने के बाद स्कॉर्पियो ड्राइवर थोड़ी ही दूर में खड़ा हुआ और फिर वाहन लेकर फरार होने लगा तभी वहां मौजूद लोगों ने उसका पीछा किया और स्कॉर्पियो का नंबर नोट कर लिया।
Published on:
11 Jun 2019 03:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबलरामपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
