12 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Mini truck accident: एनएच पर पुलिया की रेलिंग तोडक़र गागर नदी में गिरा मिनी ट्रक, किराना सामान था लोड

Mini truck accident: ट्रक ड्राइवर व उसमें सवार अन्य लोगों की बाल-बाल बची जान, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस, लाखों के किराना सामान का नुकसान

Mini truck accident
Mini truck fell into the Gagar river

अंबिकापुर/राजपुर। अंबिकापुर-रामानुजगंज नेशनल हाइवे क्रमांक 343 पर रविवार की सुबह एक मिनी ट्रक पुलिया की रेलिंग तोड़ते हुए गागर नदी में जा गिरा। हादसे (Mini truck accident) में चालक व उसमें सवार अन्य लोग बाल-बाल बच गए। सूचना मिलते ही राजपुर पुलिस मौके पर पहुंची और सवार लोगों का हाल-चाल जाना। नदी में मिनी ट्रक गिर जाने से उसमें लोड लाखों रुपए के किराना सामान का नुकसान हो गया। वाहन को निकालने की कवायद जारी है।

आयशर मिनी ट्रक क्रमांक सीजी 15 सीके-4099 अंबिकापुर की ओर से किराना सामान लोड कर बलरामपुर जिले के कुसमी जा रहा था। इस दौरान तेज बारिश हो रही थी। सुबह करीब 7 बजे बस अंबिकापुर-रामानुजगंज नेशनल हाइवे पर राजपुर से पहले गागर नदी पुलिया को पार करते समय अचानक पलट (Mini truck accident) गया।

बताया जा रहा है कि भारी बारिश व सडक़ पर बने गड्ढों के कारण मिनी ट्रक अनियंत्रित हो गया और पुलिया की रेलिंग तोड़ते हुए उफनती नदी में गिर (Mini truck accident) गया। इससे लाखों रुपए का किराना सामान नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।

Mini truck accident: सडक़ों की हालत खस्ता

भारी बारिश की वजह से अंबिकापुर-रामानुजगंज एनएच की हालत खस्ताहाल (Mini truck accident) हो गई है। इस मार्ग पर जगह-जगह इतने गड्ढे हो गए हैं कि सडक़ खोजना पड़ रहा है।

गड्ढों में बारिश का पानी भरा होने की वजह से गहराई का अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है, ऐसे में कई बार छोटे चारपहिया व दोपहिया वाहन चालक हादसे का शिकार हो जाते हैं। खराब सडक़ की वजह से कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।