
Old age man who walking after vaccination
इसी बीच कुसमी क्षेत्र से एक सुखद खबर आ रही है। यहां 1 साल से बिना लाठी चल पाने में असमर्थ 60 वर्षीय बुजुर्ग वैक्सीन की दोनों डोज लगते ही बिना सहारे के चलने लगा। बुजुर्ग के परिजन इसे चमत्कार मान रहे हैं।
छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में वैक्सीनेशन के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा जागरुकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में बलरामपुर जिले में भी जागरूकता कार्यक्रम का असर दिखने लगा है। लोग स्वस्फूर्त वैक्सीनेशन के लिए सेंटरों तक पहुंच रहे हैं। साथ ही प्रशासन द्वारा डोर टू डोर जाकर वैक्सीनेशन कार्य किया जा रहा है।
घर, सब्जी बाजार तथा दुकान पहुंचकर टीकाकरण दल द्वारा टीका लगाया जा रहा है। कई गांवों में वैक्सीन लगाने से बांझपन या नपूंसकता की अफवाह (Rumor of Vaccination) फैली हुई है। इन सबके बीच कुसमी विकासखंड के ग्राम चैनपुर में एक चमत्कार हुआ है। यहां का 60 वर्षीय बुजुर्ग सोना वैक्सीन की दोनों डोज लगते ही खुद अपने पैरों पर चलने लगा।
बताया जा रहा है कि पिछले 1 साल से वह लाठी के सहारे ही चल रहा था। बिना लाठी वह एक कदम भी नहीं बढ़ा पाता था। बुजुर्ग के परिजनों ने बताया कि उसे 8 अप्रैल को पहला डोज लगा था।
वैक्सीन लगने के 15 दिन बाद ही उसका सकारात्मक असर दिखने लगा था। बुजुर्ग के ऊपर वैक्सीन का जिस तरह से असर हुआ, यह साबित करने के लिए पर्याप्त है कि वैक्सीन शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है तथा यह शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं छोड़ता।
सरपंच ने की उपहार की घोषणा
लोगों को वैक्सीनेशन सेंटर तक लाने के लिए प्रशासन व जनप्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न गतिविधियों का भी आयोजन किया जा रहा है।
इसमें जनपद पंचायत राजपुर के झिंगो में सरपंच द्वारा वैक्सीन लगाने वाले व्यक्ति को उपहार प्रदान करने की घोषणा की गई है। मुनादी कर बताया जा रहा है कि लॉटरी के माध्यम से वैक्सीन लगाने वाले व्यक्तियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
Published on:
27 Jun 2021 08:07 pm
बड़ी खबरें
View Allबलरामपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
