
Young man dead body found into the well
कुसमी. Murder news: बलरामपुर जिले के कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हर्री में एक सप्ताह से घर से लापता युवक का शव कुएं में मिलने से सनसनी फैल गई है। घटनास्थल घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर है। शव में एक बड़ा पत्थर बंधे होने से हत्या कर लाश कुएं में फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव बरामद कर पीएम पश्चात परिजन को सौंप दिया। पुलिस अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हर्री निवासी लक्ष्मण लकड़ा पिता सनमान लकड़ा 28 वर्ष गांव में रहकर खेती का काम करता था। उसके 2 बच्चे हैं। एक सप्ताह पूर्व वह घर से किसी काम से निकला था, इसके बाद रहस्यमयी तरीके से लापता हो गया था।
परिजन उसकी तलाश में जुटे थे, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल रहा था। इसी बीच 28 जनवरी की सुबह करीब 10 बजे हर्री निवासी मनरूप गांव के महेश लकड़ा की बाड़ी में स्थित कुएं में पानी भरने गया तो एक शव तैरता देख उसके होश उड़ गए। यह खबर फैलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंची।
उसकी शिनाख्त ग्राम हर्री निवासी लक्ष्मण लकड़ा के रूप में हुई। सूचना मिलते ही कुसमी पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला।
पत्थर से बांधी गई थी लाश
शव को एक बड़े पत्थर से बांधा गया था। साथ ही मृतक के शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान थे। इससे उसकी हत्या कर साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से बड़ा पत्थर बांध कर शव को कुएं में फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। वहीं फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल की जांच की। वारदात के पीछे कौन है, अब पुलिस इसकी जांच में जुट गई है।
Published on:
28 Jan 2024 08:40 pm
बड़ी खबरें
View Allबलरामपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
