
MLA press conference
राजपुर. बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के सामरी थानांतर्गत सबाग से लगे बूढ़ाआंबा से निर्माण कार्य में लगे सब-इंजीनियर व 2 मुंशी को 7 दिन पूर्व नकसली अगवा कर ले गए थे। इस दौरान उन्होंने 5 वाहनों को जला डाला था। एक मुंशी की रास्ते में ले जाने के दौरान तबीयत बिगडऩे पर उसे छोड़ दिया था लेकिन अब भी सब-इंजीनियर व एक मुंशी उनके कब्जे में हैं।
प्रशासन व पुलिस महकमा उन्हें छुड़ाने की जद्दोजहद में लगा हुआ है। इधर सामरी विधायक डॉ. प्रीतम राम ने राजपुर में शुक्रवार को प्रेस कांफे्रंस के माध्यम से नक्सलियों से अपील की है कि वे सब-इंजीनियर व मुंशी को छोड़ दें। उन्होंने बताया कि वे लगातार इस मसले पर प्रशासन व पुलिस अधिकारियों से बात कर रहे हैं।
गौरतलब है कि पीएमजीएसवाई द्वारा झारखंड बार्डर पर बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के सामरी थाना क्षेत्र अंतर्गत सबाग से चुनचुना-पुंदाग तक सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है। सबाग से बंदरचुआं तक सड़क बन चुकी है, आगे का काम चल रहा था। इसी बीच 28 अप्रैल की सुबह करीब 11 बजे 30-40 की संख्या में वर्दीधारी हथियारबंद नक्सली बंदरचुआं के आगे बूढ़ाआम्बा नामक स्थान पर पहुंचे और सड़क का काम बंद करा दिया।
माओवादियों ने सबसे पहले ठेकेदार के दो मुंशी 50 वर्षीय राजू गुप्ता, 40 वर्षीय शंकर बिहारी व पीएमजीएसवाई के सब इंजीनियर पेत्रस डूंगडूंग को अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद सड़क निर्माण कार्य में लगी तीन हाइवा, एक जेसीबी व एक रोलर को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान माओवादियों ने एक हाइवा चालक के साथ भी मारपीट की थी।
करीब आधे घंटे तक उत्पात मचाने के बाद माओवादी दोनों मुंशी व सब इंजीनियर को भी अपने साथ ले गए थे। रास्ते में तबीयत खराब हो जाने पर राजू गुप्ता को उन्होंने छोड़ दिया था।
जबकि घटना के 7 दिन बाद भी सब-इंजीनियर पेत्रुस डुंगडुंग व शंकर बिहारी उनके कब्जे में हैं। हालांकि प्रशासन व पुलिस उन्हें छुड़ाने अपनी ओर से भरपूर प्रयास कर रही हैं लेकिन अब तब कोई हल नहीं निकल पाया है।
Press Conference में दी जानकारी
इधर सामरी विधायक डॉ. प्रीतम राम ने शुक्रवार को राजपुर सर्किट हाउस में इस मामले को लेकर पे्रस कांफें्रस किया। उन्होंने इस माध्यम से नक्सलियों से सब-इंजीनियर व मुंशी को छोडऩे की अपील की है।
विधायक ने यह भी कहा कि घटना दिवस से आईजी, एसपी व कलेक्टर से संपर्क में लगे हुए हैं। इस दौरान दौरान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी, मनोज अग्रवाल, राजीव गुप्ता व विकास अंबष्ट आदि उपस्थित थे।
Published on:
04 May 2018 07:22 pm
बड़ी खबरें
View Allबलरामपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
