12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Murder case: घरेलू विवाद में भतीजे की बेदम पिटाई, 3 दिन बाद मौत, चाचा और 2 चचेरे भाई गिरफ्तार

Murder case: ग्रामीण ने अपने 2 पुत्रों के साथ मिलकर मृतक के साथ ही उसके माता-पिता की भी की थी बेदम पिटाई, पुलिस ने आरोपियों को भेजा जेल

less than 1 minute read
Google source verification
Murder case

Murder accused arrested (Photo- Patrika)

शंकरगढ़. बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जोकापाठ के लालदार गांव में घरेलू विवाद में हुई मारपीट में गंभीर रूप से घायल युवक की मौत (Murder case) हो गई। इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि पीडि़त मंगरा पहाड़ी कोरवा ने 8 जुलाई को थाना शंकरगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

मंगरा ने बताया था कि 7 जुलाई की शाम 7 बजे वह पत्नी फदारी और बेटे नवला के साथ मजदूरी कर लौट रहा था। इसी बीच घर के पास उसका भाई सोमरा अपने 2 पुत्रों प्रभेस व फुंटू के साथ पहुंचा। तीनों ने पुराने घरेलू विवाद को लेकर गाली-गलौज करते हुए डंडे से हमला (Murder case) कर दिया।

हमले में मंगरा के पीठ, दाहिने हाथ और कंधे में चोटें आईं, वहीं पत्नी के सिर में चोट लगी। वहीं बेटा नवला उम्र 25 वर्ष गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मारपीट (Murder case) से वह चलने में भी अक्षम हो गया था। फिर कुछ दिन बाद 10 जुलाई की रात उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना मंगरा ने 11 जुलाई को थाने में दर्ज कराई।

Murder case: तीनों आरोपी जेल दाखिल

रिपोर्ट के बाद पुलिस ने मृतक के शव (Murder case) का पीएम कराकर परिजन को सौंप दिया। वहीं पीएम रिपोर्ट में नवला की मौत सिर पर गंभीर चोट लगने से होना पाया गया। इस आधार पर पुलिस ने आरोपी फुंटू उम्र 19 वर्ष, प्रभेस उम्र 30 वर्ष व सोमरा पहाड़ी कोरवा उम्र 47 वर्ष निवासी जोकापाठ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।