23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डीजे की धुन पर डांस कर रहे युवक की पीट-पीटकर हत्या, जेब से मोबाइल मिलने पर दिया वारदात को अंजाम

Young man Murder: शादी समारोह में आए युवक को 9 युवकों ने मिलकर मारा, मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर खेत में ले जाकर की बेदम पिटाई, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार

2 min read
Google source verification
Young man murder

Demo pic

कुसमी. Young man Murder: बलरामपुर जिले के कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोविंदपुर में बुधवार की रात शादी समारोह में डीजे पर डांस करने के दौरान एक युवक पर मोबाइल चोरी करने का आरोप लगा। मोबाइल उसकी जेब से मिलने के बाद कुछ युवकों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। उसे खेत में ले जाकर इतनी बुरी तरह से मारा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के इस मामले में पुलिस ने ९ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।


बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नवडीहा निवासी 22 वर्षीय अनुरंजन केरकेट्टा पिता जुनस केरकेट्टा बुधवार को अपने गांव के साथी बिजेंद्र मिंज एवं आनंद मिंज के साथ गोविंदपुर निवासी सुरेंद्र मिंज की बेटी की शादी में शामिल होने गया था।

शाम को वधु के साथ बारातियों की विदाई के बाद डीजे की धुन पर गांव एवं आसपास से पहुंचे युवकों के साथ अनुरंजन भी डांस कर रहा था। युवक अपनी अपनी पसंद के गाने मोबाइल फोन से डीजे पर कनेक्ट कर बजा रहे था। इस बीच एक युवक ने अपने मोबाइल में पसंद का गाना लगाकर डीजे से कनेक्ट कर दिया।

इसके बाद डीजे में पहले से लगा एक मोबाइल वहीं पर रखा हुआ था, जिसे अनुरंजन ने उठा कर जेब में रख लिया था। फिर कुछ देर बाद जिस युवक का उक्त मोबाइल था, वह ढूंढने लगा, लेकिन नहीं मिला।

यह भी पढ़ें: Video: कोर्ट के सामने दर्जनभर महिला-पुरुषों ने नाबालिग व युवक की कर दी पिटाई, फाइटर से भी हमला- See Video


मोबाइल चोरी की आशंका पर ली तलाशी, फिर की पिटाई
मोबाइल चोरी हो जाने की आशंका पर वहां मौजूद सभी के जेब की तलाशी ली गई। इस दौरान मोबाइल फोन अनुरंजन की जेब से निकला। इसके बाद वहां मौजूद युवकों ने मोबाइल चोरी करने का आरोप लगाकर अनुरंजन की पिटाई शुरु कर दी। उसे शादी घर से कुछ दूर प्रभु बड़ा के खेत में ले जाकर लात-मुक्कों से बेदम पिटाई कर दी। गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: पति से विवाद के बाद शिक्षिका ने की आत्महत्या, मायके वाले बोले- हत्या हुई है, इधर म्यूजिक टीचर ने भी दी जान


पुलिस ने 9 युवकों को लिया हिरासत में
गुरुवार की सुबह घटना की सूचना पर कुसमी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पीएम कराने के साथ घटना में शामिल 9 युवकों को गोविंदपुर सहित आसपास के गांव से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है। कार्रवाई में कुसमी थाना प्रभारी सुनील कुमार केरकेट्टा, प्रधान आरक्षक दीपक बड़ा सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

बड़ी खबरें

View All

बलरामपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग