
नवरात्रि, दशहरा और दिवाली में रहें सतर्क (Photo source- Patrika)
कुसमी। एन्टोफागस्टा मोबाइल एप के संचालकों द्वारा ज्यादा मुनाफा (Online fraud) देने का झांसा देकर लाखों रुपए की ऑनलाइन ठगी करने का मामला सामने आया है। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के चलगली थाना अंतर्गत ग्राम डोंगरो निवासी अभिषेक जायसवाल सहित आसपास के कई गांव के लोग ठगी के शिकार हो गए। पीडि़तों की रिपोर्ट पर चलगली पुलिस ने मामले में जुर्म दर्ज कर लिया हैं।
चलगली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डोंगरो निवासी अभिषेक जायसवाल पिता विजय जायसवाल ने चलगली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मार्च 2024 में ग्राम रामपुर के संदीप चेरवा के माध्यम से उसे पता चला कि एक एन्टोफागस्टा नाम का ऐप है, जिसमें पैसा लगाने से बहुत जल्द अधिक (Online fraud) बढक़र मिलता है।
उक्त एप को गूगल के साइट या वाट्सएप के माध्यम से लिंक लेकर अपने मोबाइल में डाउनलोड कर एप के वॉलेट में रिचार्ज करना पड़ता था। फिर ऐप के माध्यम से मिले बार कोड में पेमेंट करते थे। एप के संचालको द्वारा एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर बताया जा रहा था कि भारत सरकार के खनन मंत्रालय के कार्य हेतु इसमें पैसा लगाया जा रहा है।
शुरुआत में कुछ दिनों तक लोगों को पैसा बढक़र वापस प्राप्त (Online fraud) भी हो रहा था। इससे लालच में आकर अभिषेक जायसवाल सहित आसपास गांव के कई ग्रामीण ज्यादा रकम लगाने लगे। इसके पश्चात माह सिंतम्बर 2024 में कंपनी ने एप को अचानक बंद कर दिया, जिससे सभी को ठगी होने का एहसास हुआ।
अभिषेक जायसवाल द्वारा एन्टोफागस्टा ऐप में 7 लाख 84 हजार 200 रुपए लगाए गए थे। इसमें से 3 लाख रुपये उसे वापस मिले थे। लेकिन 4 लाख 84 हजार 200 रुपए की उसके साथ ठगी (Online fraud) हो गई।
इसके साथ ही आसपास के कई अन्य ग्रामवासी भी लाखों रुपये की ठगी का शिकार हुए हंै। चलगली पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Published on:
23 Mar 2025 08:17 pm
बड़ी खबरें
View Allबलरामपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
