12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़-यूपी बॉर्डर पर पुलिस को कार में मिलीं 3.27 लाख की नशीली दवाइयां, तस्कर गिरफ्तार

Drugs seized: वाहनों की चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली सफलता, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत भेजा जेल

less than 1 minute read
Google source verification
drugs1.jpg

बसंतपुर. Drug smuggling: बलरामपुर-रामानुजगंज जिले की बसंतपुर पुलिस ने धनवार चेक पोस्ट पर गुरुवार की दोपहर वाहनों की जांच की। इस दौरान उन्होंने एक कार को रुकवाया। कार की जब जांच की गई तो भारी मात्रा में नशीली दवाइयां मिली। इसके बाद पुलिस ने नशीली दवाइयों की तस्करी कर रहे कार सवार को गिरफ्तार किया है। आरोपी की कार से 3 लाख 27 हजार रुपए की नशीली दवाइयां जब्त की गईं। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।


बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के बसंतपुर थाना प्रभारी कुमार चंदन सिंह व वाड्रफनगर चौकी प्रभारी डाकेश्वर सिंह 5 अक्टूबर को पुलिस टीम के साथ पेट्रोलिंग पर निकले थे। इसी दौरान पुलिस टीम धनवार चेक पोस्ट पहुंची, यहां वाहनों की जांच के दौरान यूपी की ओर से आ रहे कार क्रमांक सीजी 12 एजे 1268 को रोका गया।

जब कार की तलाशी ली गई तो पीछे की सीट व डिक्की में बड़ी मात्रा में नशीली दवाइयां पाई गईं। पुलिस टीम ने कार से 13 हजार 200 नग प्रतिबंधित टेबलेट्स तथा 1 हजार 430 नग ऑनरेक्स कफ सिरप बरामद किया।

मामले में पुलिस ने कार चालक कोरिया जिले के बैकुंठपुर थाना अंतर्गत ग्राम धौराटिकरा निवासी अमृतलाल राजवाड़े पिता सुखलाल राजवाड़े उम्र 30 वर्ष को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ 21 सी एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ें: सरगुजा में एक बार फिर डेंगू ने दी दस्तक, मिले 2 संभावित मरीज, दोनों की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं


3 लाख 27 हजार है कीमत
जब्त नशीली दवाओं की कीमत 3 लाख 27 हजार 700 रुपए बताई जा रही है। कार्रवाई में प्रधान आरक्षक पंकज पोर्ते, दीपक चौधरी, आरक्षक अंकित जायसवाल, सागर राम व अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।