7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़-यूपी बॉर्डर पर पुलिस ने पकड़ा ट्रक, तलाशी में मिला 92 किलो गांजा, कीमत है 13.80 लाख, तस्कर गिरफ्तार

Hemp smuggler arrested: धनवार चेक पोस्ट पर प्वाइंट लगाकर पुलिस कर रही थी चेकिंग, ओडिशा से ट्रक में छिपाकर उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा था गांजा, जब्त गांजे की कीमत 13 लाख 80 हजार रुपए

2 min read
Google source verification
Hemp smuggling

Smuggler arrested with 92 Kg hemp

बलरामपुर. Hemp smuggler arrested: बसंतपुर पुलिस ने छत्तीसगढ़-यूपी बार्डर स्थित धनवार बैरियर पर बुधवार की सुबह 92 किलोग्राम गांजे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर ओडिशा से ट्रक में गांजा छिपाकर उत्तर प्रदेश ले जा रहा था। इसी दौरान पुलिस ने गांजा जब्त कर उसे उसे दबोच लिया। जब्त गांजे की कीमत 13 लाख 80 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।


आचार संहिता लगने के बाद पुलिस द्वारा राज्य की सीमाओं पर कड़ी जांच की जा रही है। वहीं नशे के अवैध कारोबारियों के खिलाफ सरगुजा रेंज के आईजी अंकित गर्ग व बलरामपुर एसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

इसी कड़ी में बसंतपुर थाना प्रभारी चंदन सिंह द्वारा बुधवार की सुबह छत्तीसगढ़-उत्तर प्रदेश सीमा पर स्थित धनवार चेक पोस्ट पर जांच की जा रही थी। इसी दौरान वहां ट्रक क्रमांक ओडी 7 जेड-1158 पहुंचा। पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो उसमें 92 किलोग्राम गांजा मिला।

पुलिस ने जब ट्रक चालक ओडिशा के बरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कालापानी निवासी पंकज कुमार गुप्ता पिता राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता 48 वष से पूछताछ की तो उसने गांजा को उत्तर प्रदेश ले जाना बताया। इसके बाद पुलिस ने गांजा जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जब्त गांजे की कीमत 13 लाख 80 हजार रुपए बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें: तेंदुए की खाल बेचने जा रहे 3 तस्करों को वाइल्ड लाइफ की टीम ने किया गिरफ्तार, भेजे गए जेल


आरोपी को भेजा गया जेल
पुलिस ने आरोपी पंकज गुप्ता के खिलाफ धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई के कुछ दिन पूर्व ही बसंतपुर पुलिस ने धनवार बैरियर पर अवैध कफ सिरप, टेबलेट व दवाइयां जब्त की थीं।

यह भी पढ़ें: 25 लाख की विस्फोटक सामग्री से भरे 2 ट्रक जब्त, आचार संहिता लगते ही पुलिस ने शुरु की जांच, 3 गिरफ्तार


कार्रवाई में ये रहे शामिल
पूरी कार्रवाई बलरामपुर एएसपी चन्द्रेश सिंह ठाकुर व वाड्रफनगर एसडीओपी रामअवतार ध्रुव के निर्देशन में बसंतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक कुमार चंदन सिंह, उप निरीक्षक विजय दुबे, डाकेश्वर सिंह, प्रधान आरक्षक पंकज पोर्ते, हृदयानंद यादव, आरक्षक अंकित जायसवाल, संतोष गुप्ता, संतोष पैंकरा व रमेश आयाम ने की।