रायगढ़ बैंक में 5.62 करोड़ की डकैती के 5 आरोपी झारखंड बॉर्डर पर गिरफ्तार, ट्रक से भाग रहे थे डकैत
बलरामपुरPublished: Sep 20, 2023 12:51:17 pm
Raigarh bank robbery: रायगढ़ के ढिमरापुर मार्ग स्थित एक्सिस बैंक में 19 सितंबर की सुबह 7 नकाबपोश डकैतों ने वारदात को दिया था अंजाम, बैंक के चेस्ट से सोने-चांदी के जेवर सहित कैश लेकर हो गए थे फरार, पुलिस ने छत्तीसगढ़ के सभी बॉर्डर पर की थी नाकेबंदी


Raigarh bank Robbery 5 accused arrested in Ramanujganj
रामानुजगज. Raigarh bank robbery: रायगढ़ शहर के ढिमरापुर मार्ग स्थित एक्सिस बैंक में 19 सितंबर की सुबह करीब 9 बजे 7 हथियारबंद डकैतों ने 5 करोड़ 62 लाख रुपए की डकैती की और फरार हो गए। इस दौरान डकैतों ने बैंक मैनेजर को चाकू मारकर घायल कर दिया था, वहीं अन्य बैंककर्मियों को भी बंधक बना लिया था। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी फरार हो गए थे। सीसीटीवी में पूरी वारदात कैद हो गई थी। पुलिस ने डकैतों को पकडऩे जगह-जगह नाकेबंदी की थी। इसी बीच वारदात के 24 घंटे के भीतर 5 डकैत छत्तीसगढ़-झारखंड बॉर्डर पर रामानुजगंज बैरियर से दबोच लिए गए। सभी डकैत ट्रक में सवार होकर झारखंड की ओर भाग रहे थे। पुलिस ने उनके कब्जे से डकैती की रकम व ज्वेलरी बरामद कर ली है।