बलात्कार के बाद 2 युवकों ने की थी महिला की हत्या, बोली थी- जबरदस्ती करोगे तो सबको बता दूंगी
बलरामपुरPublished: Jul 05, 2023 05:47:03 pm
Rape and murder: विधवा महिला की उसके घर में मिली थी 3 दिन पुरानी लाश, पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, विधवा के घर शराब पीने आए थे दोनों युवक
कुसमी. Rape and murder: बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के कोरंधा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बेवा महिला की उसके घर में सड़ी-गली लाश मिली थी। घर में खून के छीटें भी पड़े थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रथमदृष्ट्या मामला हत्या का प्रतीत होने पर 2 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने महिला से बलात्कार के बाद हत्या की बात स्वीकार कर ली। युवकों ने बताया कि वे 1 जुलाई को महिला के घर शराब पीने आए थे। इस दौरान एक ने उसके साथ बलात्कार किया था। दूसरे युवक ने भी बलात्कार करने का प्रयास किया तो उसने कहा कि जबरदस्ती करोगे तो सबको बता दूंगी। इसके बाद दोनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया है।