23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसडीएम व खाद्य अधिकारी ने की राइस मिलों की जांच, जब्त किया चावल, धान व कनकी

Rice mill: कलक्टर के निर्देश पर एसडीम व खाद्य अधिकारी (Food officer) द्वारा की जा रही कार्रवाई, प्रशासन (Administration) द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने कहा गया

less than 1 minute read
Google source verification
एसडीएम व खाद्य अधिकारी ने की राइस मिलों की जांच, जब्त किया चावल, धान व कनकी

Officers checking rice mills

राजपुर. एसडीएम आरएस लाल व जिला खाद्य अधिकारी शिवेन्द्र काम्टे के नेतृत्व में श्री साईं राइस मिल अमड़ीपारा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों के द्वारा प्रशासन द्वारा निर्धारित नियमों के तहत मिल संचालन किया जा रहा है या नहीं इसकी जांच की गई।


जांच के दौरान पाए गए महत्वपूर्ण तथ्यों में राइस मिल के टैगिंग के अनुसार 9 हजार 660 बारदाना समिति को दिया जाना शेष है। राइस मिल (Rice mill) द्वारा अब तक 14 हजार 464 क्विंटल धान का उठाव किया गया है तथा 3 हजार 865.11 क्विंटल चावल जमा नहीं किया गया है।

खाद्य अधिकारी काम्टे ने बताया कि निरीक्षण के दौरान बी-1 पंजी प्रस्तुत नहीं किया गया। साथ ही छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश 2016 का उल्लंघन पाये जाने के कारण 520 बोरी चावल, 200 बोरी कनकी तथा 2100 बोरी धान को जब्त कर संचालक के सुपुर्द किया गया।

इसके साथ ही विकासखण्ड राजपुर के ककना स्थित गणपति राइस मिल, शांति राइस मिल तथा हरि ओम राइस मिल की भी जांच की गई।


कलक्टर ने दिए हैं जांच के आदेश
गौरतलब है कि कलक्टर श्याम धावड़े ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (SDM) तथा खाद्य विभाग के अधिकारियों को राईस मिलों की जांच करने के निर्देश दिये थे ताकि मिलों का संचालन नियम अनुरूप हो तथा प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाये।

बड़ी खबरें

View All

बलरामपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग