
Sandle smuggler
राजपुर. बरियों पुलिस व साइबर सेल की संयुक्त टीम ने सोमवार की रात मुखबिर की सूचना पर ककना चौक के पास से अंतरराज्यीय चंदन लकड़ी तस्कर गिरोह के तीन सदस्य को धर दबोचा। आरोपियों के पास से ६ नग चंदन की लकड़ी का टुकड़ा व आरी बरामद किया गया। आरोपियों ने बैंकुठपुर के ग्राम तलवापारा से चंदन के पेड़ को काटा था व लकड़ी को यूपी के बनारस बेचने की फिराक में थे।
मंगलवार को जिला मुख्यालय के एसपी कार्यालय में आयोजित पत्रवार्ता में एसपी टीआर कोशिमा ने बताया कि जिले के सरहदी क्षेत्रों में चंदन लकड़ी तस्कर गिरोह के सक्रिय होने की जानकारी पिछले कुछ दिनों से मिल रही थी।
इस पर एएसपी पंकज शुक्ला व एसडीओपी एनएल धृतलहरे के नेतृत्व में लगातार विशेष अभियान चलाकर विभिन्न क्षेत्रों में जगह-जगह वाहन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली कि ककना चौक के पास चंदन लकड़ी तस्कर गिरोह के 3 सदस्य दो बाइक से घूम रहे हैं।
इस पर पुलिस व साइबर सेल की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और सूरजपुर जिले के ग्राम बीरपुर निवासी 34 वर्षीय भरोसा राम राजवाड़े पिता साधारण राम राजवाड़े, कोरिया जिला के बैकुंठपुर थाना के पटेलपारा निवासी विनय कुमार मिंज पिता स्व. शिवलाल मिंज व ग्राम लाई निवासी 34 वर्षीय दिनेश टोप्पो पिता जनोहर टोप्पो को धर दबोचा। आरोपियों के पास से पुलिस ने 6 नग चंदन की लकड़ी व 2 नग आरी बरामद किया।
आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ 41(1-4) 379 के तहत कार्रवाई की गई। कार्रवाई में बरियों चौकी प्रभारी रूपेश नारंग, प्रधान आरक्षक शशिशेखर तिवारी, योगेंद्र जायसवाल, आरक्षक शैलेंद्र तिवारी, संतराम वर्मा, विजय गुप्ता, राजू कुजूर, नरेंद्र कश्यप, शिवलाल कुजूर, साइबर सेल के आरक्षक सुधीर सिंह, मंगल सिंह, राजकमल सैनी, प्रदीप साना व राजकिशोर शामिल रहे।
जब्त लकड़ी की कीमत 1.50 लाख रुपए
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने बैंकुठपुर के ग्राम तलवापारा के नाला के पास लगे चंदन के पेड़ को आरी से काटा था। फिर लकड़ी को यूपी के बनारस में बेचने की फिराक में थे। जब्त लकड़ी का वजन 75 किलो है, जिसकी कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए है।
Published on:
26 Jun 2018 08:33 pm
बड़ी खबरें
View Allबलरामपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
