23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शर्मनाक: नवजात की मौत पर एएसआई ने धमकी देकर वसूल लिए 9 हजार रुपए, बोला- तुम्हारी पत्नी ने ज्यादा दूध पिला दिया

Shameful: रिश्वत के रुपए वसूल करने वाले एएसआई को एसपी ने किया निलंबित, विभागीय जांच के भी दिए निर्देश, पीएम रिपोर्ट में अधिक दूध पिलाने के कारण हृदयाघात की बात आई थी सामने

2 min read
Google source verification
asi_suspended2_1.jpg

वाड्रफनगर. Shameful: बलरामपुर-रामानुजनगर जिले में पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है। दरअसल रघुनाथनगर थाने के एक एएसआई ने 2 महीने पहले हुई नवजात बालिका की मौत के मामले में पिता को कार्रवाई की धमकी देते हुए 9 हजार रुपए वसूल लिए। एएसआई ने कहा कि उसकी पत्नी ने ज्यादा दूध पिलाया था, इस कारण नवजात की हार्ट अटैक से मौत हुई है। मामला उजागर होने पर जहां एएसआई ने पीडि़त को 9 हजार रुपए लौटा दिए। रुपए वापस लौटाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं एसपी ने एएसआई को निलंबित कर विभागीय जांच के निर्देश दे दिए हैं।


बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के रघुनाथनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सरनो निवासी संतोष कुशवाहा के नवजात बालिका की 2 माह पहले वाड्रफनगर अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। मामले में वाड्रफनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया था।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अधिक दूध पिलाने के कारण हृदयाघात से हुई मौत का जिक्र आया। इसके बाद वाड्रफनगर पुलिस ने डायरी रघुनाथनगर थाने में भेज दी। लेकिन कुछ दिनों बाद रघुनाथनगर थाने में पदस्थ नगर सैनिक आशुतोष उपाध्याय बार-बार पीडि़त परिवार से पैसे की मांग करने लगा।

पैसे नहीं देने जाने पर नगर सैनिक अपने साथ एक एएसआई जाबलुन कुजूर को साथ लेकर पीडि़त संतोष कुशवाहा के घर पहुंच गया। इसके बाद संतोष को थाने में बुलाकर उससे 20 हजार रुपए की मांग कर दी।

इस दौरान एएसआई ने उसकी पत्नी व उसपर कार्रवाई करने की धमकी देकर प्रथम किस्त के रूप में 9 हजार रुपए संतोष से वसूल लिए और शेष 11 हजार रुपए एक दिन बाद दिए जाने की बात पर उसे थाने से छोड़ा गया।

जब मामला उजागर हो गया तो एएसआई ने 22 जनवरी को घर पहुंचकर पीडि़त को 9 हजार रुपए लौटा दिए। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें: मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर छात्रा की मां से 10 लाख की ठगी, अब कर रहा ये डिमांड


विभागीय जांच होगी
एसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने इस मामले में रघुनाथनगर थाने के एएसआई जाबलुन कुजूर को निलंबित कर दिया गया है। वहीं मामले की विभागीय जांच के निर्देश दे दिए गए हैं। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।