4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुआ भतीजी से बोली- मेरे बेटे ने तुम्हारे भाई की हत्या की थी, इंतजार करने से कोई फायदा नहीं, यह सुनकर दामाद ने कर दी हत्या

Crime news: साले की हत्या (Brother-in-law murder) का बदला लेने दामाद ने फुआ सास को उतार दिया था मौत के घाट, हत्या के बाद तालाब में फेंक दिया था शव, 3 महीने बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

2 min read
Google source verification
बुआ भतीजी से बोली- मेरे बेटे ने तुम्हारे भाई की हत्या की थी, इंतजार करने से कोई फायदा नहीं, यह सुनकर दामाद ने कर दी हत्या

Murder accused arrested

कुसमी. Crime news: करीब 3 माह पूर्व सामरी क्षेत्र के ग्राम टाटीझरिया में एक वृद्ध महिला की हत्या कर उसके शव को तालाब में फेंक दिया गया था। सामरी पुलिस ने महिला के अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाते हुए उसके करीबी रिश्तेदार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी ने अपने साले की हत्या का बदला लेने वारदात को अंजाम दिया था।
गौरतलब है कि सामरीपाठ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत टाटीझरिया बाक्साइट खदान के समीप स्थित एक तालाब में विगत 27 सितंबर की सुबह करीब 7 बजे एक अज्ञात महिला का शव मिला था। अज्ञात आरोपियों ने उसकी हत्या कर शव में पत्थर बांध तालाब में डाल दिया था। मामले में सामरी पुलिस ने धारा 302, 201 के तहत विवेचना शुरू की।

मृतका की शिनाख्त सामरी निवासी फुलमनिया घासी पति चमन उम्र 60 वर्ष के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस की जांच में संदेही तेजू घासी का नाम सामने आने पर उसकी तलाश शुरू की गई तो पता चला कि वह अपनी पत्नी के साथ काम करने उत्तर प्रदेश गोरखपुर शहर गया हुआ है।

तब सामरी पुलिस की टीम तेजू को उत्तर प्रदेश गोरखपुर से पकडक़र लाई। उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो आरोपी ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर मृतका की हत्या करने का जुर्म कबूल लिया।

इस पर पुलिस ने आरोपी तेजू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कार्रवाई में सामरी थाना प्रभारी फर्दीनंद कुजूर, एएसआई आनंद मसीह तिर्की, प्रधान आरक्षक दशरथ कुजूर, राजेंद्र धु्रव, जेम्स लकड़ा, आरक्षक अरविंद सोनवानी व शैलेश सिंह सामिल रहे।

यह भी पढ़ें: शराब के नशे में पूरी रात खुली आसमान के नीचे सोए व्यक्ति की ठंड से मौत, दूसरे की भी हालत खराब


हत्या की ये वजह
मृतका फुलमनिया आरोपी की बुआ सास लगती थी और वह गत वर्ष सितंबर महीने में अपनी भतीजी आशा के ससुराल ग्राम टाटीझरिया पहुंची थी। यहां वह भतीजी आशा उसके पति आरोपी तेजू के साथ शराब का सेवन की। नशे की हालत में भतीजी ने सालों से लापता अपने भाई प्रदीप के संबंध में उसे चर्चा की तो मृतका ने कहा कि मेरे बेटे रामू उर्फ रामचन्द्र ने किसी कारण से तुम्हारे भाई को कुछ साल पहले जब पुंदाग क्षेत्र में ज्यादा नक्सली थे,

वहां हत्या कर उसके शव को झारखंड के जंगल में फेंक दिया था। अब वह मर चुका, उसका इंतजार करने से कोई फायदा नहीं है। यह सुनकर आरोपी तेजू नाराज हो गया और कहा कि मेरे साले को जो मारा है उससे जरूर बदला लेंगे।

फिर साजिश रच तेजू पत्नी आशा के साथ फुलमनिया को शराब पिलाने के बहाने बाक्साइट खदान के समीप तालाब के पास ले गया। यहां तेजू व आशा ने मिलकर मृतका की बेदम पिटाई कर दी। इससे फुलमनिया की मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी दंपति ने शव में पत्थर बांधकर तालाब में फेंक दिया। इसके बाद दोनों उत्तरप्रदेश भाग गए थे।