
CG News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के पहाड़ी कोरवा आश्रम जिगनिया में अध्ययनरत कक्षा 5 वीं के दो पहाड़ी कोरवा बच्चे समेत कक्षा 5 वीं के ही एक अन्य बालक की डंडे से बेदम पिटाई करने के साथ दो सौ बार उठक-बैठक कराने का मामला सामने आया है। जब ये सब हो रहा था तो छात्रावास के अधीक्षक वीडियो बना रहे थे।
वीडियो वायरल होने के बाद मामले का खुलासा हुआ। अब इस मामले में कुसमी पुलिस ने छात्रावास अधीक्षक व मारपीट करने वाले दम्पती के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
कुसमी विकासखंड के पहाड़ी कोरवा आश्रम जिगनिया में कोरवा जनजाति के बच्चे आश्रम में पढ़ते हैं। आश्रम के ही कक्षा 3 में पढऩे वाले एक अन्य बच्चे के कपड़ों को दूसरे बच्चों ने बाथरूम में फेंक दिया। इससे वे गंदे हो गए। इस बीच उसी बच्चे के माता पिता शांति बाई व मनोज राम स्कूल आ गए।
जब उन्हें घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने इसकी शिकायत आश्रम अधीक्षक जितेन्द्र सोनवानी से की। अधीक्षक ने तीन बच्चों से पहले दो सौ बार उठक-बैठक करवाई फिर बच्चों को लाइन में खड़ा कर शांति बाई को एक डंडा थमा दिया। शान्ति बाई व उसके पति मनोज राम द्वारा ने बच्चों को पीट दिया। इधर आश्रम अधीक्षक द्वारा इसका वीडियो बनाते रहे।
Updated on:
21 Feb 2025 08:32 am
Published on:
21 Feb 2025 08:31 am
बड़ी खबरें
View Allबलरामपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
