18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूल से घर लौट रहे शिक्षक की सडक़ दुर्घटना में मौत, युवक व बालक की हालत गंभीर

Road accident: दो बाइक में आमने-सामने हुई जबरदस्त भिड़ंत, एक बाइक पर शिक्षक जबकि दूसरी बाइक पर युवक व बालक थे सवार, गंभीर रूप से घायल युवक व बालक को अस्पताल में कराया गया भर्ती

2 min read
Google source verification
teacher_death.jpg

वाड्रफनगर. Road accident: अंबिकापुर-बनारस मुख्य मार्ग पर सोमवार की शाम दो बाइक में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में एक बाइक पर सवार शिक्षक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरी बाइक पर सवार युवक व 11 वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा एंबुलेंस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। इधर शिक्षक की मौत से उनके परिजनों में मातम पसरा हुआ है। मंगलवार को गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार किया गया।


सूरजपुर जिले के ग्राम सोनडीहा निवासी अयोध्या प्रसाद पटेल 45 वर्ष बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के बसंतपुर में व्याख्याता के पद पर पदस्थ थे। वे बाइक से रोजाना स्कूल आना-जाना करते थे। सोमवार की शाम करीब 4 बजे वे स्कूल से घर लौट रहे थे।

वे अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर वाड्रफनगर से लगे अजगरा नाले के पास पहुंचे ही थे कि सामने से तेज रफ्तार में आ रही पल्सर बाइक क्रमांक सीजी 30 बी 9291 पर सवार विदेश पिता रामसुंदर 21 वर्ष व ऋषि पिता प्रेम प्रकाश 11 वर्ष से उनकी आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में सिर में गंभीर चोट लगने से शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवक व बालक गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें: तेज रफ्तार कार सडक़ छोड़ खेत में कई बार पलटी, तहसील में पदस्थ क्लर्क की दर्दनाक मौत


अस्पताल में कराया गया भर्ती
हादसे के दौरान वहां से गुजर रहे राहगीरों ने मामले की सूचना पर पुलिस व एंबुलेंस की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वाड्रफनगर में भर्ती कराया। दोनों घायलोंं का इलाज जारी है।

इधर शिक्षक का शव भी पीएम के लिए अस्पताल लाया गया। पीएम पश्चात शव उनके परिजन को सौंप दिया गया। मंगलवार को गमगीन माहौल में शिक्षक का अंतिम संस्कार किया गया। शिक्षक के असामयिक निधन से स्कूल के छात्र-छात्राओं में शोक का माहौल है।


सडक़ हादसे में 3 लोगों की हुई थी मौत
इस घटना के 4 दिन पहले भी बसंतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर लेदो नदी के पास दो बाइक में भिड़ंत हो गई थी। इसमें दोनों बाइक सवार युवकों व एक महिला की मौत हो गई थी, जबकि दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी।