5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कन्या छात्रावास की अधीक्षिका ने खुदकुशी की, शासकीय क्वार्टर में लटकी मिली लाश… घटना के बाद लगातार बज रहा था मोबाइल

Balrampur News: नगर के वार्ड क्रमांक 3 में रिंग रोड में स्थित एकलव्य आवासीय विद्यालय के कन्या छात्रावास की अधीक्षिका नेहा वर्मा ने संदिग्ध परिस्थितियों में शनिवार की सुबह दुपट्टा से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

2 min read
Google source verification
फांसी लगाकर की खुदकुशी ( File photo patrika )

फांसी लगाकर की खुदकुशी ( File photo patrika )

Balrampur News: नगर के वार्ड क्रमांक 3 में रिंग रोड में स्थित एकलव्य आवासीय विद्यालय के कन्या छात्रावास की अधीक्षिका नेहा वर्मा ने संदिग्ध परिस्थितियों में शनिवार की सुबह दुपट्टा से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी जानकारी विद्यालय के अन्य स्टाफ को लगी तो तत्काल दरवाजा को जोर से धक्का देकर उसे फांसी से उतारा गया। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी, घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।

जानकारी के अनुसार नेहा वर्मा पिता संजय कुमार उम्र 25 वर्ष पटना बिहार की रहने वाली थी। उसने पिछले वर्ष 27 जून 2024 को कन्या छात्रावास अधीक्षका के रूप में पदभार ग्रहण किया था। एकलव्य आवासीय विद्यालय के प्राचार्य राजू सिंह ने बताया कि नेहा व्यवहार कुशल एवं अपने कर्तव्य के प्रति कर्मठ कर्मचारी थी। शुक्रवार की रात तक उसने अपना ड्यूटी का निर्वहन किया था। शनिवार की सुबह 10.30 बजे विद्यालय के अन्य स्टाफ से मुझे नेहा के आत्महत्या कर लेने की जानकारी मिली।

इसके बाद मामले की सूचना थाने में दी गई। विद्यालय के अन्य सहयोगी कर्मचारी ने बताया कि सुबह तक वह ठीक-ठाक लोगों से बात कर रही थी, लेकिन अचानक उसने अंदर जाकर फांसी लगा ली, इससे सभी स्तब्ध हैं। नेहा द्वारा शासकीय क्वार्टर में आत्महत्या की गई।

घटना के बाद लगातार बज रहा था मोबाइल

घटना के बाद विद्यालय के कर्मचारियों द्वारा नेहा को फांसी के फंदे से उतारा गया। इस दौरान नेहा का लगातार मोबाइल बज रहा था। बताया जा रहा है कि इंस्टाग्राम के माध्यम से नेहा के दूसरे सहयोगी विद्यालय स्टाफ को घटना की सूचना किसी युवक द्वारा दी गई थी। पुलिस इस मामले में सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

45 दिनों में आत्महत्या की यह पांचवीं घटना

रामानुजगंज क्षेत्र में बीते 45 दिनों में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की यह पांचवीं घटना है। फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाले सभी लोगों की उम्र 18 से लेकर 30 वर्ष के बीच थी एवं सभी अविवाहित थे। युवाओं के इस तरह जान देने से लोग चिंतित हैं।