13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खेत में फंसे ट्रैक्टर को निकालते समय दूसरा ट्रैक्टर पलटा, कीचड़ में दबकर युवक की मौत

Tractor accident: हादसे के बाद मौके पर जुटी लोगों की भीड़, पुलिस ने शव को निकलवाकर पीएम पश्चात परिजन को सौंपा, सदमे में परिजन

less than 1 minute read
Google source verification
खेत में फंसे ट्रैक्टर को निकालते समय दूसरा ट्रैक्टर पलटा, कीचड़ में दबकर युवक की मौत

Tractor accident

वाड्रफनगर. त्रिकुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोवर्धनपुर के आश्रित ग्राम सूरहुल के खेत में जोताई के दौरान गुरुवार की शाम कीचड़ में ट्रैक्टर फंस गया। इस बीच युवक जब उसे निकालने लगा तो अचानक ट्रैक्टर (Tractor accident) पलट गया। इससे नीचे दबकर युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, इसके बाद शव को बाहर निकालकर पीएम पश्चात परिजन को सौंप दिया गया। युवक की मौत से परिजनों में मातम पसरा हुआ है।


बारिश के सीजन में खेतों की जोताई चल रही है। कई बार ट्रैक्टर से जोताई के दौरान चालक हादसे का शिकार हो गए है। इसी कड़ी में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के त्रिकुंडा थाना अंतर्गत ग्राम सुरहुल निवासी 20 वर्षीय युवक अंबिकेश्वर पिता रामसूरत गुरुवार की शाम एक फंसे हुए ट्रैक्टर (Tractor accident) को निकालने खेत में अपना ट्रैक्टर लेकर पहुंचा था।

उसने अपने ट्रैक्टर से हल को अलग कर उस ट्रैक्टर को बाहर कर दिया, वही दोबारा जब अपने हल को लेने उस स्थान पर पहुंचा तो उसका खुद का ट्रैक्टर (Tractor accident) भी फंस गया, जिसे निकालने के लिए उसने बल्लियों का सहारा लिया, लेकिन ट्रैक्टर आगे बढऩे के बजाय अचानक पूरी तरह से घूम कर पलट गया। इसके कारण सीट पर बैठा अंबिकेश्वर नीचे दब गया और उसकी मौत हो गई।


परिजनों में पसरा मातम
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मशक्कत के बाद शव को निकलवाकर पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया। पीएम पश्चात शुक्रवार को उन्होंने शव परिजन को सौंप दिया। घटना से मृतक के परिजनों में मातम पसरा हुआ है। (Tractor accident)