14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Tractor accident: सडक़ किनारे काटकर रखा गया था पेड़, टकराकर पलट गया ट्रैक्टर, युवक की मौत

Tractor accident: हादसे के दौरान साथी भी बैठा था ट्रैक्टर पर, ट्रैक्टर पलटने से वह भी दब गया, हालत बताई जा रही है सामान

less than 1 minute read
Google source verification
Tractor accident

Accidental tractor (Photo- Patrika)

रामानुजगंज। अंबिकापुर-रामानुजगंज एनएच पर देवगई मोड़ के पास गुरुवार की सुबह सडक़ किनारे पेड़ से टकराकर ट्रैक्टर सडक़ किनारे खेत में पलट गया। इस हादसे (Tractor accident) में ट्रैक्टर चला रहे युवक व उसका साथी दोनों दब गए। स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल दोनों को बाहर निकाला गया, फिर इलाज के लिए बलरामपुर से अंबिकापुर ले जाने के दौरान रास्ते में एक युवक की मौत हो गई।

रामानुजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तामेश्वरनगर हवाई पट्टी के समीप रहने वाले तिरु माझी पिता दशरथ 19 वर्ष अपने दोस्त पिंटू 20 वर्ष के साथ बलरामपुर की ओर से अपने ट्रैक्टर (Tractor accident) में पुराना केजव्हील लगवा कर वापस अपने गांव जा रहा था।

इसी दौरान सुबह 9 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे पेड़ों की कटाई के बाद रखे गए गए डंगाल से टक्कर हो गई। इससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे खेत में पलट (Tractor accident) गया। इससे दोनों युवक दब गए।

Tractor accident: अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम

हादसे (Tractor accident) में ट्रैक्टर के नीचे दबे दोनों युवकों को स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल बाहर निकाला गया। इसके बाद उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया। यहां से तिरु की गंभीर हालत को देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया था।

परिजनों द्वारा उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया जा रहा था, इसी बीच रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। वहीं साथी पिंटू की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।