
police checking truck driver
बलरामपुर/सूरजपुर. सडक़ सुरक्षा को लेकर बलरामपुर पुलिस सख्त रुख अपनाते हुए ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले ड्राइवरों के ऊपर अभियान चलाकर कार्रवाई (Traffic rules violation) कर रही है। इसी परिपेक्ष्य में एसपी वैभव बेंकर द्वारा सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने व प्रभावी नियंत्रण हेतु शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, स्टंट बाजी, ओवर स्पीडिंग, ओवरलोडिंग, ट्रिपल सवारी तथा अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के ऊपर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। आम जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।
एसपी के निर्देश पर थाना-चौकी व यातायात बलरामपुर द्वारा शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले 653 से अधिक वाहन चालकों के ऊपर मोटर व्हीकल एक्ट 185 के तहत कार्यवाही (Traffic rules violation) की गई। साथ ही प्रत्येक प्रकरण में 10-10 हजार रुपए का जुर्माना न्यायालय द्वारा लगाया गया है।
इसके अलावा संबंधित वाहन चालकों का लाइसेंस निलंबन हेतु परिवहन विभाग को भेजा गया है। इसमें परिवहन विभाग द्वारा 80 चालकों के लाइसेंस को निलंबित कर दिया गया है। शेष प्रकरणों पर कार्रवाई जारी है।
अन्य राज्यों के ड्राइविंग लाइसेंस को भी निलंबित करने हेतु पत्राचार किया गया है। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर वैभव बैंकर द्वारा जनता से अपील की गई है कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों (Traffic rules violation) का अनिवार्य रूप से पालन करें। शराब सेवन करके वाहन न चलाएं।
सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर भी जिले में आम जनता को यातायात नियमों के पालन हेतु जागरूक करने के साथ ही ट्रैफिक रूल्स तोडऩे वालों के विरूद्ध यातायात एवं थाना-चौकी की पुलिस कड़ी कार्यवाही (Traffic rules violation) कर रही है।
यातायात पुलिस के वाहन चेकिंग के दौरान आदित्य कुमार सिंह निवासी भटगांव, उमेश्वर देवांगन ग्राम धरसेड़ी थाना ओडग़ी, सतानंद सिंह निवासी ग्राम लांची थाना सूरजपुर, महेश्वर पिता सरजू ग्राम तिलसिवांपारा थाना भटगांव तथा अम्बिकापुर, कोरिया, बलरामपुर व गढ़वा झारखण्ड के 8 वाहन चालक नियमों का पालन नहीं कर लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते पाए गए थे।
इनके विरूद्ध (Traffic rules violation) एमव्ही एक्ट की कार्यवाही करने के साथ ही जिला परिवहन कार्यालय को प्रतिवेदन भेजकर इनके ड्राइविंग लायसेंस को निलंबित कराया गया है। कार्रवाई का उद्देश्य सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाना व यातायात नियम का पालन कराना है।
Published on:
28 May 2025 05:17 pm
बड़ी खबरें
View Allबलरामपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
