
Heavy fog in Balrampur
बलरामपुर. बलरामपुर जिले में पिछले 2 दिनों से कड़ाके की ठंड (Weather updates) के बीच दिन में घना कोहरा छा रहा है। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सुबह के समय ज्यादा परेशानी वाहन चालकों को हो रही है। मंगलवार को क्षेत्र में घना कोहरा छाया रहा। सुबह 7 बजे के आसपास 50 मीटर से भी कम विजिबिलिटी रही। कोहरे की वजह से बूंदाबांदी जैसे हालात बन रहे थे। कोहरा धीरे-धीरे 12.30 हटा, तब सूर्य देव के दर्शन हुए।
गौरतलब है कि इन दिनों सरगुजा संभाग में कड़ाके की ठंड (Weather updates) पड़ रही है। पिछले 2 दिनों से सरगुजा, सूरजपुर व बलरामपुर में घना कोहरा छा रहा है। मंगलवार की सुबह 12 बजे तक कोहरा रहा। कोहरा छंटने के बाद सूर्य की किरणें बाहर निकलीं, इसके बावजूद भी ठंडी हवा चली। इससे लोग ठिठुरते नजर आए।
घने कोहरे (Weather updates) की वजह से सभी काम प्रभावित हुए। स्कूलों में बच्चों की संख्या बहुत ही कम रही। यात्री बस एवं अन्य गाडिय़ां निर्धारित समय से आधे घंटे लेट चलीं। कार्यालयों में भी 11 बजे तक सन्नाटा पसरा रहा, इसके बाद ही कुछ लोग पहुंचे।
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे तक इसी तरह उतार-चढ़ाव (Weather updates) देखने को मिलेगा। इसके बाद फिर कड़ाके की ठंड पड़ेगी। मंगलवार का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री व अधिकतम 21 डिग्री दर्ज किया गया।
Published on:
07 Jan 2025 09:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबलरामपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
