25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला को अकेला देख फेरीवाले 2 युवकों की डोल गई नीयत, घर में घुसकर करने लगे गंदी हरकत, गिरफ्तार

Molesting: मोहल्ले में घूम-घूमकर कंबल लेने लगा रहे थे आवाज, कंबल लेने व देखने महिला से करने लगे जिद, जब महिला मना करते हुए घर के भीतर जाने लगी तो पीछे से युवक पहुंचा और करने लगा छेड़छाड़, लोगों ने पकडक़र किया पुलिस के हवाले

less than 1 minute read
Google source verification
Woman molesting

फेरी लगाकर कंबल बेचने वाले दोनों युवक गिरफ्तार

रामानुजगंज. Molesting: ग्राम कमलपुर में उत्तर प्रदेश से कंबल बेचने आए 2 युवकों द्वारा अकेली महिला को देखकर घर में घुसकर छेड़छाड़ की जाने लगी। महिला के आवाज लगाने पर आसपास के लोग एकत्रित हुए एवं भाग रहे दोनों युवकों को दौड़ाकर पकड़ लिया। इसके बाद दोनों को पुलिस के हवाले किया। महिला की रिपोर्ट पर दोनों युवकों के विरुद्ध धारा 354, 452 व 34 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।


उत्तर प्रदेश के ग्राम राबढाह थाना कैराना जिला सामली निवासी साहिल खान पिता इबराम खान उम्र 28 वर्ष व नसीम पिता अयूब उम्र 32 वर्ष घूम-घूमकर कंबल बेचते थे। दोनों शनिवार की सुबहकरीब 10.30 बजे बाइक से कंबल बेचने रामानुजगंज से लगे ग्राम कमलपुर गए थे।

इसी दौरान घर में अकेली रही महिला को देखकर कंबल लेने के लिए बोलने लगे। जब महिला ने कंबल लेने एवं देखने से इनकार किया और घर के भीतर चली गई तो उसके पीछे-पीछे कंबल बेचने वाला एक युवक गया एवं छेड़छाड़ करने की कोशिश करने लगा।

यह भी पढ़ें: Video: जिस सब-इंजीनियर ने बाबू का रिश्वत मांगते ऑडियो किया वायरल, अब उसका ही सरपंच से रिश्वत लेते वीडियो आया सामने


महिला ने शोर मचाया तो भागने लगे युवक
छेडख़ानी के दौरान महिला के शोर मचाने पर मोहल्ले के लोग वहां पहुंच गए। इस दौरान दोनों युवक वहां से भागने लगे तो स्थानीय लोगों ने पीछा कर दोनों को पकड़ लिया और रस्सी से हाथ बांध दिया।

इसके बाद दोनों को रामानुजगंज थाना लाकर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर दोनों युवकों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।