scriptWoman murder: Woman murdered by sword in land dispute | साड़ी के भीतर छिपाकर लाई तलवार और सहेली के घर बैठी महिला की कर दी हत्या | Patrika News

साड़ी के भीतर छिपाकर लाई तलवार और सहेली के घर बैठी महिला की कर दी हत्या

locationबलरामपुरPublished: Aug 19, 2023 08:00:10 pm

Woman murder: जमीन विवाद पर आरोपी महिला ने वारदात को दिया अंजाम, गंभीर हालत में ले जाया गया अस्पताल, डॉक्टरों ने घोषित किया मृत, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Woman murder
Woman murder accused arrested
वाड्रफनगर. Woman murder: बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के बलंगी चौकी अंतर्गत एक महिला शुक्रवार की दोपहर अपनी सहेली के घर बैठी थी। इसी दौरान दूसरी महिला साड़ी के भीतर तलवार छिपाकर लाई और उसकी गर्दन व चेहरे पर ताबड़तोड़ प्रहार कर हत्या कर दी। सहेली के शोर मचाने के बाद वह वहां से फरार हो गई। मृतिका और आरोपी महिला के बीच जमीन विवाद चल रहा था। सहेली की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार का शनिवार को जेल भेज दिया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.