10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महान नदी में आई बाढ़ देखने गई महिला के साथ अचानक हो गया ये बड़ा हादसा

ग्राम परसवारकला में हुई घटना, इस गांव से होकर गुजरी है महान नदी, पुल का निर्माण नहीं होने से जा रही लोगों की जान

2 min read
Google source verification
Mahan river

Flood in Mahan river

राजपुर. लगातार बारिश की वजह से महान नदी उफान पर है। इसी उफान को देखने अन्य गांव वालों के साथ गई वृद्धा को अपनी जान गंवानी पड़ी। दरअसल ग्राम परसवारकला की एक 60 वर्षीय वृद्धा गुरुवार की दोपहर लगभग 12 बजे अन्य ग्रामीणों के साथ गांव से गुजरी महान नदी को देखने गई थी।

वृद्धा नदी के ठीक किनारे खड़ी थी, इसी दौरान जल स्तर और बढ़ गया और पैर फिसलने की वजह से वह नदी में बह गई। वहां मौजूद अन्य लोगों ने घर जाकर परिजन को जानकारी दी। घटना की सूचना पर राजपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची। बारिश व नदी के उफान पर रहने की वजह से गोताखोरों का भी उतरना संभव नहीं था, इसलिए खोजबीन शुरू नहीं की गई।


बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के राजपुर थानांतर्गत ग्राम परसवारकला के बड़कापारा निवासी 60 वर्षीय सुखनी उर्फ कोठिन पति मंगना गुरुवार की दोपहर लगभग 12 बजे अन्य ग्रामीणों के साथ गांव से गुजरे महान नदी में आए उफान को देखने गई थी। बारिश की वजह से नदी का जल स्तर काफी खतरनाक हो गया है।

वृद्धा नदी किनारे खड़ी थी, इसी बीच तेज प्रवाह ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। पैर फिसलने से वह अन्य ग्रामीणों के आंखों के सामने ही नदी में बह गई। गांववालों ने इसकी सूचना उसके परिजन को दी। इस पर परिजन मौके पर पहुंचे।

इसी दौरान घटना की सूचना मिलने पर राजपुर थाना प्रभारी अखिलेश सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। लगातार बारिश व नदी के उफान पर होने की वजह से वृद्धा की खोजबीन शुरू नहीं की जा सकी।


खराब पड़ा है सरकारी नाव
ग्राम धंधापुर में महान नदी पर बना पुल दो वर्ष पूर्व टूट गया था। ग्राम परसवारकला में ही नदी पार करते समय दो युवकों की मौत हो गई थी। उस समय लोगों के आक्रोश को देखते हुए तात्कालीन कलक्टर अवनीश कुमार शरण द्वारा बनारस से एक नाव मंगाकर यहां उपलब्ध कराया गया था। आज वह देखरेख के अभाव में खराब पड़ा है।

नए पुल निर्माण हेतु भी कोई पहल नहीं की जा रही है। इसकी वजह से ग्राम परसवारकला, धंधापुर, लोधीडांड, रेवतपुर, शिवपुर, कुंदी, बदौली, दुप्पी चौरा, मरकाडांड़, मसगा, करसी व मकनपुर के ग्रामीणों, स्कूली विद्यार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पुल का निर्माण नहीं होने से हर वर्ष लोगों की जान जा रही है।


बड़ी खबरें

View All

बलरामपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग