
Smugglers arrested
रामानुजगंज. रामानुजगंज वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पिपरोल पुलिया के समीप मुखबिर की सूचना पर वन विभाग द्वारा शुक्रवार की रात 9 बजे साल चिरान लोड ओमनी वैन के साथ 3 तस्करों (Wood smuggling) को धर दबोचा।
आरोपियों के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 33(1) क एवं छत्तीसगढ़ वन उपज अधिनियम 1969 की उपधारा 5(१)] छत्तीसगढ़ कास्ट चिरान अधिनियम 1984 एवं वन अपराध के तहत कार्यवाही की जा रही है।
शुक्रवार की रात करीब 9 बजे ओमनी वाहन में 21 नग साल चिरान लोड करके अवैध परिवहन किया जा रहा था, इसकी सूचना रामानुजगंज वन अमले को लगी।
फिर वन अमले ने ग्राम पिपरौल स्थित पुलिया के समीप वैन को धर दबोचा। वन अमले ने लकड़ी तस्करी में संलिप्त चलगली क्षेत्र के ग्राम कोटरकी निवासी छवि प्रसाद पिता रामप्रसाद उम्र 40 वर्ष, दिनेश कुमार पिता छवि प्रसाद उम्र 19 वर्ष को भी हिरासत में लिया, इनके (Wood smuggling) विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।
कार्रवाई में ये रहे शामिल
लकड़ी तस्करों (Wood smuggling) को पकडऩे में वनपाल श्याम बिहारी मिश्रा, कृष्ण कुमार निषाद, वनरक्षक प्रदीप कुजूर, पुष्पा कुजूर, राजनाथ सिंह, देव प्रसाद व अनेश्वर राजवाड़े सक्रिय रहे।
Published on:
04 Jul 2020 11:14 pm
बड़ी खबरें
View Allबलरामपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
