11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रात में बात कर तोड़ दी मोबाइल, दोस्तों से बोला- जा रहा हूं लघुशंका करने, फिर मिला इस हाल में

काफी देर तक नहीं लौटने पर सहकर्मियों ने की खोजबीन तो नजारा देखकर रह गए थे दंग, पुलिस ने घरवालों के सामने पेड़ से उतारी लाश

2 min read
Google source verification
Young man hanging

Young man hanging

वाड्रफनगर. उत्तर प्रदेश का एक युवक वाड्रफनगर में रहकर काम करता था। वह दुकान में ही 4-5 सहकर्मियों के साथ रहता था। बुधवार की रात वह मोबाइल पर किसी से बात कर रहा था। कॉल कट होते ही उसने मोबाइल पटक कर तोड़ दी और सभी से कहा कि वह लघुशंका करने जा रहा है।

जब काफी देर तक नहीं लौटा तो उसे कमरे के पीछे खोजने गए। यहां का नजारा देख उनकी आंखें फटी रह गईं। युवक पेड़ पर फांसी से लटका हुआ था। सूचना पर सुबह पुलिस पहुंची और परिजनों की उपस्थिति में शव को नीचे उतरवाया। पुलिस ने पीएम पश्चात शव परिजन को सौंप दिया है।


उत्तर प्रदेश के बभनी थानांतर्गत ग्राम बजिया के करकच्छीपारा निवासी दशरथ लोहार पिता रामपाल 20 वर्ष बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के वाड्रफनगर में सुनील झटका दुकान में काम करता था। वाड्रफनगर-बनारस मार्ग पर स्थित इस दुकान में मुर्गा व मांस काटकर बिक्री की जाती है।

दुकान संचालक सुनील सोनकर ने दशरथ के अलावा 3-4 अन्य कर्मचारी भी रखे थे। सभी दुकान में ही रात में सोते थे। बुधवार की रात दुकान बंद होने के बाद खाना खाकर दशरथ रात 11 बजे किसी से मोबाइल पर बात करने लगा।

बात खत्म होने के बाद उसने मोबाइल को पटक कर तोड़ दिया। अन्य कर्मचारियों ने उससे पूछा तो कुछ नहीं बताया। उसने कहा कि वह लघुशंका करने जा रहा है। इसके बाद वह दुकान के पीछे लकड़ी डिपो की ओर चला गया।


पेड़ के सहारे लटकी देखी लाश
काफी देर तक दशरथ वापस नहीं लौटा तो कर्मचारी उसे खोजने डिपो की ओर गए। यहां उन्होंने देखा तो नेवार के सहारे वह सरई के पेड़ पर लटका है। वह बैठने की मुद्रा में था तथा उसकी मौत हो चुकी थी। फिर इसकी सूचना उन्होंने दुकान संचालक को दी। संचालक ने इसकी जानकारी वाड्रफनगर चौकी में दी। रात होने के कारण पुलिस ने शव को उसी स्थिति में छोड़ दिया था।


परिजन की उपस्थिति में उतारा गया शव
गुरुवार की सुबह पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने मृतक के परिजन को भी सूचना दी। सूचना पर परिजन वहां पहुंच गए। फिर पुलिस ने पंचनामा पश्चात शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। जांच में शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिलने से मामला आत्महत्या का ही माना जा रहा है। इधर पुलिस ने पीएम पश्चात शव परिजन को सौंप दिया।