24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाइक सवार 2 दोस्तों के साथ रास्ते में हो गई अनहोनी, एक ने दुनिया को कह दिया अलविदा

बाइक पर सवार होकर रात में किसी कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे थे अंबिकापुर, दूसरे की हालत गंभीर

2 min read
Google source verification
Bike

Bike accident

राजपुर. राजपुर-अम्बिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग-343 पर शुक्रवार की रात ककना मोड़ पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो दोस्तों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद घायल दोनों युवकों को संजीवनी से अस्पताल ले जाया जा रहा था। इसी दौरान एक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वहीं साथी का गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार जारी है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर मामले की विवेचना शुरु कर दी है।

यह भी पढ़ें : बेटे को हो गई थी जेल, आधी रात को सास ने बहू के कमरे में झांका तो नजारा देख उड़ गए होश


राजपुर के बूढ़ाबगीचा निवासी 22 वर्षीय नवीन पिता भदई घसिया व 23 वर्षीय रधन पिता सुरजन घसिया दोस्त थे। दोनों शुक्रवार की रात करीब 10 बजे पैशन प्रो बाइक से किसी कार्यक्रम में शामिल होने अंबिकापुर जा रहे थे। करीब 10.30 बजे वे राजपुर-अंबिकापुर मार्ग पर ककना मोड़ स्थित लव ढाबा के पास पहुंचे ही थे कि अज्ञात वाहन ने सामने से बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों सड़क पर सिर के बल गिर पड़े, इससे दोनों को गंभीर चोटें आईं।

यह भी पढ़ें : भाजपा नेता की पिटाई से गुस्साए डॉक्टरों ने मरीजों को छुट्टी देकर भगाया, ताला लगाकर ले ली छुट्टी

वहां से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों ने इसकी सूचना तत्काल बरियों पुलिस को सूचना दी। इस पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और दोनों घायल को संजीवनी 108 से मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर भेजा। इसी बीच मेडिकल कॉलेज पहुंचने से पहले ही रधन घसिया ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वहीं नवीन घसिया का मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार जारी है।

उसकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है। इधर हादसे की खबर जैसे ही मृतक के परिजनों को लगी, उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। घटना से घसियापारा में मातम पसर गया है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर मामले की विवेचना शुरु कर दी है।