18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला गई थी नहाने, एकतरफा प्यार में डूबे युवक ने बेटे के सामने दिया इस वारदात को अंजाम

डौरा पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम डूमरखोला के लाइनपारा में रविवार की सुबह हुई वारदात, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

2 min read
Google source verification
Murder accused

Murder accused arrested

राजपुर. बलरामपुर जिले के डौरा पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम डूमरखोला लाइनपारा के सर्पदलनाला के पास रविवार की सुबह बेटे के साथ नहाने गई महिला को पड़ोस में रहने वाले युवक ने नाले में डूबाकर मार डाला। घटना की सूचना मिलने पर डौरा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मृतिका से एकतरफा प्रेम करता था और घटना के वक्त शादी करने की जिद में हुए विवाद के बाद महिला की जान ले ली।


बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के डौरा चौकी अंतर्गत ग्राम डूमरखोला लाइनपारा निवासी 30 वर्षीय फूलमनिया पल्ले पति संजय पल्ले रविवार की सुबह करीब 7 बजे अपने घर से बेटे अभय पल्ले के साथ सर्पदलनाला में नहाने गई थी। महिला के पीछे-पीछे पड़ोस में ही रहने वाला 34 वर्षीय रोशन बेक पिता विलियम बेक वहां आ पहुंचा।

रोशन महिला से एकतरफा प्रेम करता था तथा आए दिन उसे परेशान करता था। नाले के पास पहुंचकर उसने महिला से कहा कि मैं तुम्हें चाहता हूं, तुम मुझसे शादी कर लो। महिला ने इस पर आपत्ति जताई और दोनों के बीच विवाद हुआ। इसके बाद महिला नाले में नहाने लगी।

इसी दौरान आवेश में आकर रोशन बेक ने नहा रही महिला का सिर पकड़कर उसे पानी में तब तक डूबाए रखा जब तक उसकी जान नहीं चली गई। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। यह घटनाक्रम देखकर महिला का पुत्र अभय भागते हुए गांव में पहुंचा और परिजन को जानकारी दी।

इस पर परिजन व गांव वाले मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। इस पर डौरा पुलिस चौकी प्रभारी अवनीश श्रीवास दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी को गांव में ही घेराबंदी कर धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा ३०२ के तहत कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया।


काफी दिन से कर रहा था परेशान
पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला को काफी दिनों से परेशान कर रहा था। गत वर्ष उसने महिला के साथ छेड़छाड़ की थी, इस पर गांव में सामाजिक बैठक कर आरोपी को समझाइश दी गई थी। इसके बाद भी आरोपी अपनी जिद पर अड़ा था और महिला को अपने साथ रखने की बात कहता था। महिला को साथ मे रखूंगा बोलता था।

शनिवार को भी आरोपी मृतिका के घर बात करने आया था। पड़ोसियों द्वारा उसे डरा धमकाकर भगा दिया गया था। आरोपी जाते-जाते कह गया था कि अब मैं अपने स्तर निपटूंगा और उसने अगले ही दिन इस वारदात को अंजाम दे दिया।