17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी कार्रवाई : सपा के पूर्व विधायक 1.8 करोड़ की संपत्ति कुर्क

समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी की अवैध पर प्रशासन ने किया कब्जा

less than 1 minute read
Google source verification
balrampur.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
बलरामपुर. समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सपा के पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी की अवैध रूप से अर्जित की गई 01 करोड़ 08 लाख की संपत्ति को जिला प्रशासन ने कुर्क कर लिया। पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी के खिलाफ कुल 26 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इसमें अवैध रूप से सरकारी एवं अन्य व्यक्तियों की जमीन कब्जा करने जैसे मामले शामिल हैं। वर्ष 2020 में इनकी 51A भी हिस्ट्रीशीट खोली गई है। इसके अतिरिक्त पूर्व विधायक के खिलाफ यूपी गैंगस्टर एक्ट का मामला भी दर्ज है।

जेल में बंद समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक रहे आरिफ अनवर हाशमी की दिन-प्रतिदिन मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। बीते सितंबर माह से जेल में बंद पूर्व विधायक की अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्तियों को जिला प्रशासन कुर्क कर रही है। पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी उतरौला राधारमण सिंह व उपजिलाधिकारी नागेंद्र नाथ यादव के नेतृत्व में सादुल्लानगर मुख्य बाजार में गाटा संख्या 1680 भूमि को जिला प्रशासन ने कुर्क किया। कुर्क की संपत्ति की अनुमानित बाजार कीमत लगभग रुपए 01 करोड़ 08 लाख आंकी गयी है।

यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव के तीखे तीर, बीजेपी सरकार से सभी वर्ग नाराज