5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकार की नीतियों का आर्यवीर दल ने किया विरोध, कहा-राम भरोसे गद्दी पायो तब जन्म भूमि को क्यो विसरायो

राम भरोसे गद्दी पायो तब जन्मभूमि को क्यों बिसरायो, उन्नीस में गद्दी पाना है तो जन्मभूमि बनवाना है...

2 min read
Google source verification
balrampur

सरकार की नीतियों का आर्यवीर दल ने किया विरोध, कहा-राम भरोसे गद्दी पायो तब जन्म भूमि को क्यो विसरायो

बलरामपुर . राम भरोसे गद्दी पायो तब जन्मभूमि को क्यों बिसरायो, उन्नीस में गद्दी पाना है तो जन्मभूमि बनवाना है... गीतों के माध्यम से सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए युवक आर्य वीर दल के सदस्यों ने मंगलवार को जिलाधिकारी को मांग पत्र सौंपा । आर्य वीर दल के अनेक कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पर एकत्र हुए तथा एक सभा के आयोजन के पश्चात पांच सूत्रीय मांग पत्र डी एम के माध्यम से प्रधानमंत्री के लिए सौंपा ।

आर्य वीर दल के मंडल संरक्षक आशोक आर्य ने बताया कि इस ज्ञापन के माध्यम से मांग करते हैं कि भारतीय जनमानस की आस्था के केंद्र अयोध्या में भव्य राम जन्म भूमि मन्दिर के निर्माण हेतु यथा संभव प्रयास किये जाएं । कश्मीर से धारा 370 हटाने, सम्पूर्ण भारत वर्ष में समान नागरिक संहिता लागू करने, जातिगत आरक्षण को समाप्त कर प्रत्येक गरीब को उपयुक्त विकास हेतु विशेष सुविधा उपलब्ध कराई जाए । गौ को राष्ट्रीय पशु घोषित करने के साथ-साथ छुट्टा पशुओं के नियंत्रण के उपाय अत्यंत आवश्यक है ।

आर्य युवक परिषद के जिला अध्यक्ष डॉ तुलसीश दुबे ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार ने चुनाव के पूर्व अपने ओपेन और हिडेन घोषणा पत्र में जिन आधारों पर वोट मांगा था जिसे वो संकल्प पत्र कहते हैं । चार वर्ष बीतने के बाद अब उस संकल्प पर गम्भीरता से कार्य करने की आवश्यकता है । आज हम लोग डी एम साहब के माध्यम से भारतीय प्रधानमंत्री महोदय को जो ज्ञापन दे रहे हैं । इस मांग पत्र के समर्थन में जिले के 150 गणमान्य नागरिकों ने अपने हस्ताक्षर किये हैं । ज्ञापन देने के लिए अजय मिश्रा, जे पी मिश्रा, डॉ सौरभ सिंह, हरिकान्त एडवोकेट , मृगेन्द्र उपाध्याय, अभय सिंह, गौरव सिंह, शुभेन्द्र मिश्रा, आर्यवृत, दद्दू तिवारी, अभिषेक कसेरा, सुरेश मौर्य सहित अनेक प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

यह भी पढ़ें - शार्ट सर्किट से लगी आग, एक बच्चे की मौत, परिवार में मचा कोहराम