14 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Balrampur: शादी के 18 साल बाद संगीता को बलरामपुर के युवक से हुआ प्यार, पति की हत्या कर नदी में फेंका शव, रोंगटे खड़ी कर देगी पूरी कहानी

Balrampur News: इंदौर की सोनम और राजा रघुवंशी जैसा मामला यूपी के सिद्धार्थनगर शोहरतगढ़ में भी सामने आया है। यहां के नजरगढ़वा गांव की रहने वाली संगीता को दिल्ली से आते समय बलरामपुर के एक युवक से प्यार हो गया। फिर शादी के 18 साल बाद पति को जहरीला पदार्थ खिलाकर मौत के घाट उतार दिया। शव को नदी में फेंक दिया। पूरी कहानी आपके रोंगटे खड़ी कर देगी।

Balrampur
पुलिस ने संगीता और उसके प्रेमी को किया गिरफ्तार फोटो सोर्स सिद्धार्थ नगर पुलिस ट्यूटर

Balrampur News: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के शोहरतगढ़ के नजरगढ़वा गांव की संगीता सोनम से भी शातिर निकली। शादी के 18 साल बाद संगीता को दिल्ली से आते समय बलरामपुर के अनिल से प्यार हो गया। फिर दोनों के बीच प्यार का जुनून इस कदर सवार हुआ। इस संगीता ने अपने प्रेमी अनिल के साथ मिलकर पति को जहरीला पदार्थ पिलाकर हत्या कर दी। फिर शव को बलरामपुर के राप्ती नदी में फेंक दिया। पति के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। मामले की जांच करते-करते पुलिस को संदेह हुआ और जब कड़ाई से पूछताछ हुई तो संगीता ने सारी सच्चाई उगल दी। पति का कंकाल बलरामपुर से बरामद हो गया है।

Balrampur News: सिद्धार्थनगर के संगीता की 18 साल पहले जिले के ढेबरुआ क्षेत्र के रेकहटा ग्राम पंचायत के रहने वाले कन्न से शादी हुई थी। उनका 12 वर्ष का एक बेटा भी है। इस दौरान दिल्ली जाते समय संगीता के प्रेम संबंध बलरामपुर के लक्षणपुर धर्मपुर के रहने वाले अनिल शुक्ला उर्फ विवेक से बन गए। पुलिस के अनुसार संबंध में रोड़ा बनने पर संगीता ने कन्न की हत्या की योजना बनाई। बीते दिनों वह पति को लेकर ललिया क्षेत्र में पहुंची। राप्ती नदी के किनारे सेमरहना गांव के पास प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर शव फेंक दिया।

पहले पति से भी हुआ था प्रेम विवाह

संगीता ने 18 साल पहले मृतक कन्न से प्रेम विवाह किया था। वह दिल्ली में रहकर मेहनत मजदूरी करता था। दोनों के बीच वहीं से प्रेम प्रसंग शुरू हुआ। इसके बाद दोनों ने शादी कर ली। शादी के कुछ दिनों बाद वह संगीता को लेकर सिद्धार्थनगर चलाया आया। दो वर्ष पहले ट्रेन से सिद्धार्थनगर आते वक्त आरोपी अनिल शुक्ला से संगीता की मुलाकात हुई थी। धीरे-धीरे दोनों में नजदीकियां बढ़ती गईं। संगीता कई बार उससे मिलने तुलसीपुर आई थी।

यह भी पढ़ें:Gonda: बीजेपी जिलाध्यक्ष के निष्कासन के बाद गरमाई सियासत, आरोप लगा तो दी तहरीर

पुलिस को चकमा देने के लिए दर्ज कराई गुमशुदगी

संगीता ने अपराध छुपाने के लिए हर हथकंडे अपनाया। लेकिन वह पुलिस की निगाहों से बच नहीं सकी। प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने के बाद संगीता ने 2 जून को ढेबरुआ थाने में कन्न की गुमशुदगी दर्ज करा दी। संदेह के आधार पर पुलिस ने संगीता से पूछताछ की तो उसने हत्या कर शव को नदी में फेंकने की बात स्वीकार ली। बताया कि पहले कन्न को नशीला पदार्थ खिलाया था। मंगलवार देर शाम मौके पर पहुंची कोतवाली देहात पुलिस ने कन्न के कंकाल को बरामद किया। प्रभारी निरीक्षक बृजनंद सिंह ने बताया कि बुधवार को कंकाल का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस ने संगीता व उसके प्रेमी अनिल शुक्ला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।