
मुठभेड़ के दौरान घायल अपराधी के कब्जे से पल्सर बाइक, एक कट्टा और कारतूस बरामद किया गया है।
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
बलरामपुर. कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में मुठभेड़ (Police Encounter) के बाद पुलिस ने ईनामी बदमाश सनी पत्थरकट को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अपराधी के पैर में गोली लगी है, जबकि इस मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। घायलों में सब इंस्पेक्टर उमेश वर्मा और कान्स्टेबल रणविजय सिंह शामिल हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस्ती जिले का 15 हजार का इनामिया गैंगस्टर अपराधी सनी वर्ष 2018 से वांछित चल रहा था। उस पर हत्या के प्रयास सहित आठ गंभीर मामले दर्ज हैं। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र का भी यह हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। मुठभेड़ के दौरान घायल अपराधी के कब्जे से पल्सर बाइक, एक कट्टा और कारतूस बरामद किया गया है।
मुठभेड़ के बाद एसपी हेमंत कुटियाल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और घायलों से मिलने अस्पताल भी पहुंचे। एसपी हेमंत कुटियाल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कोतवाली देहात और स्वाट टीम ने शातिर अपराधी की घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया। इसी दौरान थाना क्षेत्र के हरिहरगंज के पास मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के बाद सनी को गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ में 2 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।सभी घायलों का जिला अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है।
Updated on:
23 Dec 2020 03:24 pm
Published on:
23 Dec 2020 03:19 pm
बड़ी खबरें
View Allबलरामपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
